गिरिडीहः वेतन को लेकर अग्निशामन विभाग में अलग ही हंगामा हो गया. यहां वेतन नहीं मिलने पर विभाग के चालक ने सब ऑफिसर-सह-अग्निशामालय पदाधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद दमकल विभाग के परिसर में काफी हंगामा मच गया.
दमकल के चालक ने धारदार चाकू से एक के बाद एक कई प्रहार पदाधिकारी पर किए. इस घटना में अग्निशामालय पदाधिकारी रविरंजन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जबकि विभाग के कर्मियों ने हमला करने वाले कनीय कर्मी अग्निक चालक प्रदीप उरांव को धर दबोचा. इस घटना की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी गई. सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले प्रदीप उरांव को गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
भुक्तभोगी ने बतायी पूरी कहानीः
इस घटना को लेकर भुक्तभोगी अग्निशामालय पदाधिकारी रविरंजन सिंह ने बताया कि वह अपने कमरे में थे. इसी बीच प्रदीप उरांव उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कहा कि मेरा मोबाइल गुम हो गया है. यह सुनकर वे फोन पर बात करते करते अपने कमरे से बाहर निकले तभी प्रदीप ने चाकू से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने शोर मचाया तो सभी कर्मी पहुंचे और प्रदीप उरांव को पकड़ लिया गया. रविरंजन सिंह ने बताया कि जनवरी माह में प्रदीप छुट्टी पर गया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद भो प्रदीप ने योगदान नहीं दिया तो इसकी सूचना विभाग को दी. ऐसे में प्रदीप उरांव का वेतन नहीं बना और जब फरवरी माह का वेतन उसे नहीं मिला तो उसने मुझे दोषी समझा और फिर योजना बनाकर हमला कर दिया.
इस घटना को लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में जख्मी के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रदीप उरांव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी प्रदीप लोहरदगा जिला अंतर्गत थाना बगरू किस्कू के हिसरी का रहने वाला है. उसने जिस चाकू से हमला किया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- पलामू पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, चाकू के बल पर वीडियोग्राफर से लूट लिए थे ड्रोन और कैमरा
इसे भी पढ़ें- बोकारो में राहगीर से चाकू के बल पर लूटपाट का प्रयास, हिम्मत दिखाई तो बच गयी जान
इसे भी पढ़ें- धनबाद में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमिका ने ब्रेकअप किया तो प्रेमी ने कर दी चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार