पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में अचानक एक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. जब तक असपास के लोग कुछ समझ पाते धुआं ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आंखों के सामने पूरी बस जलने लगी. इस अगलगी के पीछे एक स्मैकर का हाथ बताया जा रहा है. लोगों ने एक भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझायी.
कैसे लगी बस में आग?: बस स्टैंड में अचानक धुआं और आग की लपटे बस से निकलने लगी. जिसे देककर लोगों को तो पहले लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. हालांकि उसी समय बस से एक युवक को उतारकर भागते देखा गया. जिसके बाद समझ में आ गया कि यह घटना स्मैककर की वजह से हुई है. बस में बैठकर स्मैकर स्मैक पी रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि वो दूसरे बस में भी जा लगी, लेकिन लोगों की सूझबूझ से दूसरी बसों को बचा लिया गया.
पकड़ा गया स्मैकर: बस स्टाफ ने मौके से भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्मैकर को बस से बाहर निकलते देख गया है. उसी की वजह से बस में आग लगी है. आए दिन स्मैकर ऐसे खाली बस घुसकर स्मैक पीते हैं, जिसकी आग लगने की घटना सामने आती है.
"ये आग स्मैकर के कारण ही लगी है. वो लगो बस के अंदर घुसकर स्मैक पीते हैं, जिससे बस की सीट पर चिंगारी गिरने से आग लग जाती है. मौके से एक स्मैकर को भी पकड़ा गया है."-स्थानीय
खूब फल फुल रहा स्मैक का धंधाः इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि आए दिन पूर्णिया पुलिस की ओर से स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होती रहती है. कोसी-सीमांचल के इलाकों में इसका धंधा खूब फल फुल रहा है. पिछले महीने भी कटिहार में पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. यूट्यूब चैनल की आड़ में स्मैक का धंधा करता था.
इधर, आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी ने बताया कि सिगरेट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है.अग्निशमन कर्मी आर्य कुमार ने बताया कि "हमलोग सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंचे. एक बस जल गयी थी, दूसरे बस में भी आग लगी थी जिसे बुझाया गया. ऐसा लग रहा है कि सिगरेट के कारण आग लगी है."