बालोतरा. शहर की सब्जी मंडी में अचानक विकराल आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलती चली गई. इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कचरे के ढेर में लगी आग के फैलने को कारण बताया जा रहा है. मंडी की 45 दुकानें और आधा दर्जन वाहन इस आग की चपेट में आ गए.
दरअसल, गुरुवार देर रात करीब 1 बजे शहर के मुंगड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आग मंडी के चारों तरफ फैल गई, जिसके चलते सब्जी मंडी में खड़ी कई गाड़ियां, दुकानें व अन्य सामान आग की जद में आने से जलकर राख हो गए. बड़ी संख्या में व्यापारी सब्जी मंडी पहुंचे. सूचना मिलने पर दमकल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद अल सुबह आग पर काबू पाया गया. इस बीच पचपदरा विधायक अरुण चौधरी और पूर्व विधायक मदन प्रजापत सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- जुरहरा थाने में लगी आग, कबाड़ व पटाखों से धधका थाना परिसर - Fire broke out in Jurhara PS
सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन माली ने बताया कि हवा के चलते आग मंडी में चारों तरफ फैलती चली गई. मंडी की 45 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई. व्यापारियों और वाहन चालकों को भारी नुकसान का हुआ है. मंडी के सुपरवाइजर ओम प्रकाश सुथार ने बताया कि कोरोना काल में मंडी प्रशासन ने 42 व्यापारियों को स्थाई रूप से पेड़ी के छपरे ( दुकानें ) बना कर दी थी. यहां के 100 से 150 व्यापारी काम करते हैं. आग से कई दुकानें ओर यहां खड़े छोटे बड़े वाहन जले है.
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मंडी परिसर में व्यापारियों की दुकानों में खुले में पड़े सामान के साथ मंडी में खड़े एक ट्रक, दो पिकअप और टैंपो भी जलकर राख हो गया. कृषि मंडी में आग की सूचना पर वो मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन व अग्निशमन अधिकारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा. जो भी कलेक्टर के निर्देश रहेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सब्जी मंडी के पास ही कृषि मंडी भी है, जहां तेल और घी के गोदाम बने हुए है.