साहिबगंज: जिले के रांगा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल के करीब 120 बिस्तर, बच्चों की किताबें, कपड़े और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी छात्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी छात्र सुरक्षित हैं. आग बुझाने में रांगा थाना पुलिस, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत की. इसी बीच दमकल विभाग को भी फोन कर सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. रांगा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद वे सुबह की प्रार्थना के लिए चले गये और मोमबत्ती बुझाना भूल गये. संभव है कि उसी के कारण आग लगी हो. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
स्कूली बच्चों से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्टल दो मंजिला है, जिसमें करीब 400 बच्चों को रखा गया है. ऊपरी मंजिल पर 120 प्लाई बेड हैं. प्रत्येक बेड पर कक्षा पांच, छह और सात के दो-दो छात्रों को रखा गया है. शनिवार की सुबह सभी छात्र प्रार्थना के लिए हॉस्टल के पीछे स्थित चर्च में गये थे. कुछ देर बाद हल्ला हुआ कि हॉस्टल में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने बिस्तर, लकड़ी की खिड़कियां, छात्र की कॉपी किताब और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें: Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से उठने लगी आग की लपटें, देखते ही देखते केबिन जलकर हुआ खाक
यह भी पढ़ें: शॉट सर्किट से घर में लगी आग, कमरे के अंदर सो रहे 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: बोकारो में धू-धू कर जला केमिकल लदा ट्रक, स्कूल बस को बचाने के दौरान हुआ हादसा