पटनाः बिहार के पटना में अलगलगी की घटना में धान की फसल जल गयी. घटना मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी बाजार स्थित एक खलिहान की. अचानक धान की पुंज में आग लग गई. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान साधु प्रसाद ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. सारा फसल जल गया.
छठ बाद होनी थी झड़ाई धान के खलिहान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया. बता दें कि इन दिनों खेतों में धान की बाली पक जाने पर कटाई भी शुरू होने लगी है. खेतों में धान की कटाई कर किसान अपने खलिहान में जमा कर रहे हैं. पीड़ित किसान ने बताया खेत से धान को काटकर खलिहान में रख रहे थे. उम्मीद लगाए थे कि छठ पूजा के बाद इसकी झड़ाई करेंगे.
"छठ पूजा के बाद धान की झड़ाई करनी थी. इसलिए खलिहान में जमा कर दिए थे. लेकिन इससे पहले ही आग लग गयी. अब कुछ समझ नहीं आ रहा है. सारा फसल जलकर राख हो गया." -साधु प्रसाद, किसान
फसल नष्ट होने के किसान परेशानः पिड़ित किसान परेशान और हताश दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि अचानक आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इसके लिए मुआवजे की मांग की है. कहा कि उनका सारा फसल जल गया. अब इसपार चावल कहां से आएगा. वहीं इस घटना से आसपास के खेत वाले सतर्क हो गए हैं.
कैसे करें फसल का बचावः बता दें कि धान की कटाई करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि अगलगी की घटना से बचा जा सके. तारों के नीचे या हाई वोल्टेज वाले क्षेत्र में फसल नहीं रखें. खेत में शॉर्ट-सर्किट से आग लग जाए तो इसकी सूचना बिजली विभाग को दें. खुद से बुझाने का प्रयास नहीं करे नहीं तो करंट की चपेट में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः कैमूर में मां-बेटे की जलकर मौत, गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग