नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगते ही पूरे मॉल को खाली करा लिया गया. आग के और फैलने से पहले ही लोग जल्दी से बाहर निकल गए. मॉल के अंदर कपड़ों के शोरूम में आग लग गई, जिसके बाद पूरा मॉल धुएं से भर गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. करीब घंटे भर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस अगलगी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि, सेक्टर 32 -ए में स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर में आज सुबह एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि कई जगह मॉल में लगे शीशों को तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने धुआं बाहर निकाला है. चौबे ने बताया कि घटना के समय कुछ लोग माल के अंदर फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके के एक मकान में लगी भीषण आग, एक महिला को किया गया रेस्क्यू
प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि," आग पूरी तरीके से काबू में कर ली गई है. जल्द ही आग को बुझा लिया जाएगा. आग लगने के कारणो की अभी जानकारी नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टिया आग शर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रहा है. राहत की बात है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ओखला इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 25 फायर गाड़ियों ने आग पर पाया काबू