रांची: शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट से हेथू जाने वाली सड़क पर अचानक चलती कार में आग लग गयी. इससे कार चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चलती ऑल्टो कार में आग लगने से कार चला रहा युवक घबरा गया और उसने कार को सड़क के किनारे खड़ा करने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी. कार चला रहा युवक किसी तरह जलती हुई कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा, इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
उधर, कार में आग लगने की सूचना एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम को भी दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड की टीम को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि ड्राइवर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. स्थानीय लोगों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी, आसपास के लोगों ने कार में आग लगी देखी तो सबसे पहले वहां पहुंचे और घायल कार चालक को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Watch: शॉर्ट सर्किट से मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास से पाया गया काबू - Fire in Ranchi
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में आग की घटनाः बीच बाजार खड़ी बाइक में आग लगने से लोगों में अफरातफरी - Fire incident in Jamshedpur
यह भी पढ़ें: मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान - fire in Hazaribag