हमीरपुर: हमीरपुर जिले में आज एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची. दरअसल दयोड़ा से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी की बस में बीच रास्ते अचानक से धुआं उठने लगा. जिससे बस में बैठे सभी यात्री डर गए. ड्राइवर ने भी फौरन बस को रोक दिया और सभी यात्री तुरंत बस से बाहर निकल गए. वहीं, बस ड्राइवर ने जैसे ही बस के बोनट को खोला तो उसके अंदर आग लगी हुई थी. ऐसे में यात्री अपने-अपने पानी की बोतलों से आग को बुझाने लगे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद यात्रियों ने भी चैन की सांस ली. हालांकि यात्रियों को पीछे से आ रही रैली-जजरी बस के जरिए हमीरपुर भेजा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर डिपो की दयोड़ा से हमीरपुर आ रही निगम की बस सुबह 8:45 बजे के करीब डिडवीं टिक्कर से करीब 100-200 मीटर दूरी पर अचानक बीच रास्ते खराब हो गई बस के बोनट से धुआं उठने लगा. ऐसे में बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत रोक दिया. बस की सवारियां भी फौरन बस से नीचे उतरी. बस ड्राइवर ने जैसे ही बोनेट को खोला, तो अंदर आग लगी हुई थी. वहीं, समय पर आग को बुझा दिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
वहीं, निगम के उप मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना था कि दयोड़ा से हमीरपुर आ रही बस में तकनीकी खराबी आ गई थी. बस के यात्रियों को पीछे से आ रही रैली जजरी बस में समय पर हमीरपुर पहुंचा दिया गया, ताकि यात्रियों को असुविधा न झेलनी पड़े और वो समय से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: चंबा में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत, 9 घायल