ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहीन बाग फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर खाक - Fire in furniture market

Fire in Shaheen bagh: शाहीन बाग के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये का फर्नीचर जलने की जानकारी मिल रही है. दमकल की करीब 20 गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.

शाहीन बाग फर्नीचर
शाहीन बाग फर्नीचर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर मार्केट में आग लगने से अफरा तफरी फैल गई. ये आग फर्नीचर मार्केट में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगी. इस भीषण आग में लाखों रुपये का फर्नीचर जल कर खाक हो गया. हालांकि आग लगने का वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

बता दें शाहीन बाग इलाके के फर्नीचर मार्केट में इससे पहले साल 2020 में भी ऐसी ही भीषण आग लगी थी. जिसमें दुकानदारों का काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम करीब 10 बजकर 15 मिनट पर पुलिस और फायर विभाग को सूचना मिली कि शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर मार्केट आग की लपटों का शिकार हो गया है.

आग कैसे फैली?

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में एक दुकान में किसी वजह से आग लगी और कुछ देर में आग फैलती चली गई और देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया.

वहीं शुरुआत में मौके पर फायर की पांच गाड़ियों को भेजा गया जो आग बुझाने के काम में जुटी हुई थी. आग को बढ़ता देख आसपास के फायर स्टेशनों से करीब 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि लाखों रुपये फर्नीचर का नुकसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बदमाशों को बर्दाश्त नहीं हुई 'ठंडा पानी' की धमकी, इंस्टाग्राम पर रील देखी और चाकू से गोदकर मार डाला

वही आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. आखिर आग क्यों लगी यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच में दक्षिण पूर्वी दिल्ली की पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- द‍िल्‍ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव, नोट कर लें शेड्यूल

नई दिल्ली: राजधानी के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर मार्केट में आग लगने से अफरा तफरी फैल गई. ये आग फर्नीचर मार्केट में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगी. इस भीषण आग में लाखों रुपये का फर्नीचर जल कर खाक हो गया. हालांकि आग लगने का वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

बता दें शाहीन बाग इलाके के फर्नीचर मार्केट में इससे पहले साल 2020 में भी ऐसी ही भीषण आग लगी थी. जिसमें दुकानदारों का काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम करीब 10 बजकर 15 मिनट पर पुलिस और फायर विभाग को सूचना मिली कि शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर मार्केट आग की लपटों का शिकार हो गया है.

आग कैसे फैली?

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में एक दुकान में किसी वजह से आग लगी और कुछ देर में आग फैलती चली गई और देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया.

वहीं शुरुआत में मौके पर फायर की पांच गाड़ियों को भेजा गया जो आग बुझाने के काम में जुटी हुई थी. आग को बढ़ता देख आसपास के फायर स्टेशनों से करीब 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि लाखों रुपये फर्नीचर का नुकसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बदमाशों को बर्दाश्त नहीं हुई 'ठंडा पानी' की धमकी, इंस्टाग्राम पर रील देखी और चाकू से गोदकर मार डाला

वही आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. आखिर आग क्यों लगी यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच में दक्षिण पूर्वी दिल्ली की पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- द‍िल्‍ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव, नोट कर लें शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.