ETV Bharat / state

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रिक चेंबर में लगी आग, 8 फायर टेंडर ने पाया काबू - MAMC Fire Incident

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 1:41 PM IST

Maulana Azad medical College Fire: दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आग लग गई, फायर विभाग की 8 गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में लगी आग
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में लगी आग (SOURCE: ETV BHARAT)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इलेक्‍ट्र‍िक चेंबर में सुबह आग लगने की सूचना म‍िली, आग लगने की खबर लगते ही फायर विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर रवाना की गई. हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. दमकल व‍िभाग के मुताब‍िक आग को कुछ म‍िनटों में ही काबू कर ल‍िया गया.

कैसे लगी आग ?

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्क‍िट ही बताई जा रही है. यह आग कॉलेज के इलेक्‍ट्र‍िक पैनल बोर्ड में लगी थी. द‍िल्‍ली फायर सर्व‍िस को आग की कॉल सुबह 10.05 म‍िनट पर म‍िली थी. इस बीच देखा जाए तो जून माह में भी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्रावास में सुबह के वक्‍त आग लगने की घटना सामने आई थी ज‍िसमें क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. यह आग लड़कों के पुराने हॉस्‍टल में सुबह 06.09 बजे पर लगने की सूचना मिली थी. इसमें ब‍िल्‍ड‍िंग के फर्स्‍ट फ्लोर के एक कमरे के एसी, फर्नीचर और कपड़े जल गए थे. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं ज‍िसके बाद आग पर काबू पाया गया था.

सोमवार को मयूर विहार में लगी थी आग

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बीती रात एक कैफे में आग लग गई थी. आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से एक यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गई. सोनी यूनिफॉर्म नाम की इस फैक्ट्री में जब आग लगी तो उसने कई अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया. फायर विभाग की 25 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की इस घटना में फायर विभाग का एक कर्मचारी भी घायल हुआ था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायर टीम ने एक शख्स को मौके से रेस्क्यू भी किया था.

ये भी पढ़ें- GTB शूटआउॅट मामला: सौरभ भारद्वाज ने द‍िए सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के न‍िर्देश

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इलेक्‍ट्र‍िक चेंबर में सुबह आग लगने की सूचना म‍िली, आग लगने की खबर लगते ही फायर विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर रवाना की गई. हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. दमकल व‍िभाग के मुताब‍िक आग को कुछ म‍िनटों में ही काबू कर ल‍िया गया.

कैसे लगी आग ?

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्क‍िट ही बताई जा रही है. यह आग कॉलेज के इलेक्‍ट्र‍िक पैनल बोर्ड में लगी थी. द‍िल्‍ली फायर सर्व‍िस को आग की कॉल सुबह 10.05 म‍िनट पर म‍िली थी. इस बीच देखा जाए तो जून माह में भी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्रावास में सुबह के वक्‍त आग लगने की घटना सामने आई थी ज‍िसमें क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. यह आग लड़कों के पुराने हॉस्‍टल में सुबह 06.09 बजे पर लगने की सूचना मिली थी. इसमें ब‍िल्‍ड‍िंग के फर्स्‍ट फ्लोर के एक कमरे के एसी, फर्नीचर और कपड़े जल गए थे. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं ज‍िसके बाद आग पर काबू पाया गया था.

सोमवार को मयूर विहार में लगी थी आग

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बीती रात एक कैफे में आग लग गई थी. आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से एक यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गई. सोनी यूनिफॉर्म नाम की इस फैक्ट्री में जब आग लगी तो उसने कई अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया. फायर विभाग की 25 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की इस घटना में फायर विभाग का एक कर्मचारी भी घायल हुआ था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायर टीम ने एक शख्स को मौके से रेस्क्यू भी किया था.

ये भी पढ़ें- GTB शूटआउॅट मामला: सौरभ भारद्वाज ने द‍िए सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के न‍िर्देश

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.