वाराणसी: लोगों की सूझबूझ और पुलिस के एक्टिव होने की वजह से वाराणसी में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों से भरी हुई एक बस में अचानक से आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और गाड़ी में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की. कुछ देर के अंतराल में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
घटना आज तड़के 03.00 बजे की है. झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से निकले हुए हैं. ये सभी अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे, कि महेशपुर के पास अचानक चलती बस में आग लग गई. बस में आग देख पास ही मौजूद पुलिस के जवानों ने तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया और नजदीकी थाने में तत्काल सूचना दी. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में लगभग सभी यात्री सो रहे थे. लेकिन, पुलिस की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल बस से बहार निकाला गया. इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े-रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा; गोंडा में मरम्मत कार्य कर रहे 9 कर्मचारी पटरी छिटकने से घायल - Track Derailment
इस पूरी घटना के दौरान पुलिस का एक्टिव होना बेहद काम आया है. अलविदा की नमाज होने की वजह से देर रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही पुलिस समय रहते यदि बस में आग की लपटों को ना देखा होता, तो शायद बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल, इस घटना के बाद भी पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. सूचना पर पहुंची एडीएम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुबह घबराए लोगों को ढाढस बंधाया और नाश्ते का पैकेट, पानी की बोतल दी. पुलिस सभी यात्रियों को घर भेजने का इंतजाम कर रही है.