सोनीपत: शहर के नंदवानी नगर के एक मकान में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गैस कंपनी के पाइप में अचानक धमाका हो गया, जिससे आग लग गई. पाइप फटने के धमाके से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं, मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे गैस कंपनी के कर्मचारी पाइप को ठीक करने में जुट गए.
धमाके की आवाज सुन सहमे वाशिंदे : कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ था, जिस पर हम सब घबरा गए थे. हमने घर से बाहर आकर देखा तो पड़ोसी के मकान में आग लगी हुई थी. आग गैस के पाइप से फैल रही थी. धमाके की आवाज़ सुनकर कॉलोनी में स्थित घरों से अन्य लोग भी बाहर निकल आए. मामले की सूचना डायल 112 और गैस कंपनी को दी गई.
"पाइप को ठीक कर दिया जाएगा" : वहीं, गैस कंपनी के कर्मचारी रवि मलिक ने बताया कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी. कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची. आग को बुझा कर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है. किसी ने पाइप के पास आग लगा दी थी, जिसके चलते पाइप लीकेज हो गया. स्थिति कंट्रोल में है. पाइप को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक