बेतिया:बिहार के बेतिया में सोमवार को नवलपुर के लखनी गांव में एक बुजुर्ग दंपती के द्वारा बीड़ी पीकर फेंक गए टुकड़े से 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. खेत में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है दो बुजुर्ग दंपत्ति खेत में काम करते समय बीड़ी पी कर फेंक दिए थे. जिसकी चिंगारी से आग लग गई. आक्रोशित किसानों ने दोनों बुजुर्ग दंपती को पकड़ जमकर पिटाई की है और पुलिस पुलिस के हवाले कर दिया.
बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई: योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र लखनी चवर में इस गर्मी के बीच बीड़ी की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया है. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे किसानों ने थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग गौरी शंकर महतो और उनकी पत्नी को बीड़ी की चिंगारी फेंकने के आरोप लगाते हुए किसानों ने दोनों पति-पत्नी को जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे नवलपुर थाने की पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को किसानों के बीच से बचाकर निकाला और थाने ले गई.
"बेतिया के लखनी गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग दंपती को बीड़ी की चिंगारी फेंकने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. दंपती बारे में आग लगाने की पुष्टि नहीं करने पर दोनों पति-पत्नी को छोड़ दिया गया." -अनुपम कुमार राय, नवलपुर थानाध्यक्ष
चीख पुकार मचीः स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आग लखनीपुर गांव किनारे गेहूं की खेत में लगी. आग तेजी से खेत में लगी फसल को अपने आगोश में लेता जा रहा था. आग ने करीब 35 किसानों की करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जल गई. वहीं घटना में लाखों का फसल जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मची रही.
ये भी पढ़ें
Fire in Rohtas: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 2 गांव के किसानों की फसल जलकर खाक