ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 मिनट में पाया काबू - Fire In Delhi BJP State Office - FIRE IN DELHI BJP STATE OFFICE

Delhi BJP State Office : दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, राहत की बात है कि आग लगने की घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में अचानक से शाम करीब 4:15 बजे बिजली मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते आग लग गई. कार्यालय स्टाफ ने मौके पर एनडीएमसी के बिजली कर्मचारी और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जहां टीमों ने 15 मिनट के अंदर ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इसके बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय के परिसर की बिजली फिलहाल काट दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत

हालांकि, बिजली मीटर बॉक्स को ठीक करने के बाद पहले जैसा ही बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के समय लोग घटनास्ठल पर ही मौजूद थे. इसलिए तुरंत समय पर बिजली काट दिया गया. इसके कारण से आग ज्यादा नहीं फैल सकी. फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.

बता दें, दो दिन पहले भी दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस के बिल्डिंग में आग लग गई थी. इस घटना पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने काबू तो पा लिया लेकिन एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बीते बुधवार की सुबह को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित एक कागज फैक्ट्री से अचानक आग लग गई थी. इस घटना में वेयरहाउस में काम कर रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, राहत की बात है कि आग लगने की घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में अचानक से शाम करीब 4:15 बजे बिजली मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते आग लग गई. कार्यालय स्टाफ ने मौके पर एनडीएमसी के बिजली कर्मचारी और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जहां टीमों ने 15 मिनट के अंदर ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इसके बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय के परिसर की बिजली फिलहाल काट दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत

हालांकि, बिजली मीटर बॉक्स को ठीक करने के बाद पहले जैसा ही बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के समय लोग घटनास्ठल पर ही मौजूद थे. इसलिए तुरंत समय पर बिजली काट दिया गया. इसके कारण से आग ज्यादा नहीं फैल सकी. फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.

बता दें, दो दिन पहले भी दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस के बिल्डिंग में आग लग गई थी. इस घटना पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने काबू तो पा लिया लेकिन एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बीते बुधवार की सुबह को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित एक कागज फैक्ट्री से अचानक आग लग गई थी. इस घटना में वेयरहाउस में काम कर रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.