कोरबा: शहर के इमलीछापर में मुस्कान पेट्रोल पंप में आग लग गई. आग की चपेट में पंप पर खड़ी गाड़ी भी आ गई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की. तेज हवाओं के चलने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंलाया गया. फायर फाइटर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग की चपेट में आने से चार वाहन जल गए.
पेट्रोल पंप पर लगी आग: आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रुपक शर्मा पहुंचे. मौके पर जमा हुई भीड़ को पुलिस ने वहां से हटाया. आग पेट्रोल पंप पर लगी थी लिहाजा कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. पुलिस ने एसईसीएल से दमकल टीम को तुरंत मौके पर बुलवाया. लोगों का कहना है कि दमकल की टीम थोड़ी देर से पहुंची. अगर दमकल पहले पहुंच जाती तो कई गाड़ियां जलने से बच जाती.
टल गया बड़ा हादसा: गनीमत रही कि आग पेंट्रोल पंप के टैंक तक नहीं पहुंची. अगर टैंक तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. पुलिस और दमकल विभाग की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया. बताया जा रहा है कि आग पेट्रोल पंप परिसर में खड़े वाहन में शार्ट सर्किट से लगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.