नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के प्रदीप विहार में आईजीएल की लीकेज के चलते आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य के घायल होने की खबर है. आग आईजीएल पाइपलाइन में लीकेज के कारण लगी.
दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन अचानक लीक हो गई. जिसके कारण आग लग गई. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अभी तक गैस की सप्लाई बंद नहीं हुई है. जिसके चलते यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को जान का खतरा बना हुआ है.
दरअसल, शनिवार रात बुराड़ी इलाके की प्रदीप विहार कॉलोनी के मुख्य गेट के पास नाले में एक पुलिया की खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक गैस पाइपलाइन कट गई और उसमें से इतनी तेज गैस निकली कि गड्ढे में ही आग लग गई और एक मजदूर की ही मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी पाइपलाइन में लीकेज को रिपेयर करने के लिए विभाग की तरफ से कोई भी टीम नहीं भेजी गई. जिससे लीकेज लगातार हो रही है और गैस पूरे इलाके में फैल रही है. इसी के चलते रिहाई इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोगों की जान भी खतरे में है.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रिसाव नहीं रुक पाया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी