ETV Bharat / state

बीकानेर में हाईवे पर भीषण हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर - Two Trucks Collided

बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर दो ट्रकों की भिडंत में आग लगने के बाद दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया. घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिनमें दो का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो ट्रकों टक्कर
दो ट्रकों टक्कर (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 10:38 AM IST

बीकानेर में हाईवे पर भीषण हादसा (विडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

बीकानेर. गुरुवार सुबह बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर दो ट्रकों की हुई जोरदार भिडंत में दोनों ट्रकों में आग लग गई और ट्रक में आग लगने से एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खराब हुए खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर : दरअसल बीकानेर जिले से गुजरने वाले जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे पर जैतपुर के ट्रक खराब होने के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी ठीक करने में जुटे हुए थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल पीछे से आ रहा ट्रक तेज गति से था जिसके चलते खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के साथ ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. घटना में पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जल गया, जबकि बाहर खड़े ट्रक को ठीक कर रहे ट्रक चालक और परिचालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए. जिनमें दो को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, एक दर्जन कर्मचारी झुलसे

फायर ब्रिगेड बुलाई : वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और फायर ब्रिगेड ने दोनों ट्रकों की आग पर काबू पाया. फिलहाल दोनों ट्रकों को पुलिस ने क्रेन बुलाकर हटाने की कार्रवाई की है हालांकि घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बीकानेर में हाईवे पर भीषण हादसा (विडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

बीकानेर. गुरुवार सुबह बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर दो ट्रकों की हुई जोरदार भिडंत में दोनों ट्रकों में आग लग गई और ट्रक में आग लगने से एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खराब हुए खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर : दरअसल बीकानेर जिले से गुजरने वाले जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे पर जैतपुर के ट्रक खराब होने के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी ठीक करने में जुटे हुए थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल पीछे से आ रहा ट्रक तेज गति से था जिसके चलते खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के साथ ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. घटना में पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जल गया, जबकि बाहर खड़े ट्रक को ठीक कर रहे ट्रक चालक और परिचालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए. जिनमें दो को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, एक दर्जन कर्मचारी झुलसे

फायर ब्रिगेड बुलाई : वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और फायर ब्रिगेड ने दोनों ट्रकों की आग पर काबू पाया. फिलहाल दोनों ट्रकों को पुलिस ने क्रेन बुलाकर हटाने की कार्रवाई की है हालांकि घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.