आगरा: जिले के सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया. आग की लपटों और धुंए से हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके भाग गए, तो कई दुकानदारों ने आग बुझाने में लग गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए. हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई. धमाके साथ सिलेंडर फटा, तो सड़क पर लगे बैनर-पोस्टरों ने आग पकड़ ली. जिससे देखते-देखते ही सड़क के दोनों ओर की कपड़े की 6 दुकानों तक आग पहुंच गई. इस बारे में सीएफओ का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं. अग्निकांड में छह से आठ दुकानों में लाखों के नुकसान की आशंका है.
आग इतनी विकराल हो गई कि आग की लपटे और धुआं दूर से दिखाई देने लगा. सिंधी बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. दुकानों के शटर गिरने लगे. लोग आग बुझाने में जुट गए. सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि सिंधी बाजार में आग लगने की सूचना होने पर बाजार के दोनों ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और कर्मचारियों को भेजा गया था. कपड़े की दुकानों में आग की लपटे बेकाबू हो रही थीं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां गयी थीं. आग काबू में की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : रसोई में खाना बनाते आग में जली ननद और भाभी, ननद की मौत - two women burnt in fire