ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी आग, मजदूरों में मची चीख-पुकार - Fire in scrap warehouse - FIRE IN SCRAP WAREHOUSE

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई.आग लगने के दौरान मौके पर काम कर रहे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं पूरे इलाके में फैल गया. साथ ही दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Fire in scrap warehouse
गोदाम से उठता आग का धुंआ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 4:38 PM IST

Updated : May 21, 2024, 7:08 PM IST

वीडियो (ईटीवी भारत)

बद्दी: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. बताया जा रहा है यहां किसी कम्पनी का स्क्रैप रखा हुआ था. स्क्रैप को छांटने का काम चल रहा था. इसी दौरान इसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने से चारों और चीख-पुकार मच गई.

आग लगने के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. काम कर रहे मजदूरों को आनन फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं पूरे इलाके में फैल गया. साथ ही दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर 4 फायर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, बद्दी के ठाणा में लगी आग मामले को लेकर BBNDA ( बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण ) की कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि यहां पर स्क्रैप यार्ड हुआ करता था, जिसकी परमिशन के बारे में पता किया जा रहा है और यहां पर कई कंपनियां शैंपू और अन्य पदार्थ के ड्रम भेजा करती थीं. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के बारे में मालिकों को समय-समय पर नोटिस भी जारी किए जाते हैं.

फिलहाल फैक्ट्रियों में लग रही लगातार आग के मामले को लेकर बीबीएनडीए ने बैठक आयोजित कर कमेटी का भी विस्तार किया गया है, जो समय-समय पर इस तरह की घटनाओं की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाएं पेश न आएं. उन्होंने कहा कि हर डिपार्टमेंट की इंवॉल्वमेंट इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए की जाएगी.

दो सगे भाइयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर पीड़िता के मामा ने दर्ज कराई शिकायत, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - Shimla Rape Case

वीडियो (ईटीवी भारत)

बद्दी: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. बताया जा रहा है यहां किसी कम्पनी का स्क्रैप रखा हुआ था. स्क्रैप को छांटने का काम चल रहा था. इसी दौरान इसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने से चारों और चीख-पुकार मच गई.

आग लगने के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. काम कर रहे मजदूरों को आनन फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं पूरे इलाके में फैल गया. साथ ही दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर 4 फायर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, बद्दी के ठाणा में लगी आग मामले को लेकर BBNDA ( बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण ) की कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि यहां पर स्क्रैप यार्ड हुआ करता था, जिसकी परमिशन के बारे में पता किया जा रहा है और यहां पर कई कंपनियां शैंपू और अन्य पदार्थ के ड्रम भेजा करती थीं. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के बारे में मालिकों को समय-समय पर नोटिस भी जारी किए जाते हैं.

फिलहाल फैक्ट्रियों में लग रही लगातार आग के मामले को लेकर बीबीएनडीए ने बैठक आयोजित कर कमेटी का भी विस्तार किया गया है, जो समय-समय पर इस तरह की घटनाओं की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाएं पेश न आएं. उन्होंने कहा कि हर डिपार्टमेंट की इंवॉल्वमेंट इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए की जाएगी.

दो सगे भाइयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर पीड़िता के मामा ने दर्ज कराई शिकायत, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - Shimla Rape Case

Last Updated : May 21, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.