ETV Bharat / state

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में आंखों के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियों मौके पर - Fire in Eye Care hospital - FIRE IN EYE CARE HOSPITAL

Fire in Eye Care hospital: दिल्ली के लाजपत नगर में एक आई केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई, आंखों के अस्पताल में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आस पास की सभी दुकानों को खाली कराया गया. जानकारी के मुताबिक मौके पर करीब 20 फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

लाजपत नगर इलाके में आई केयर अस्पताल में भीषण आग
लाजपत नगर इलाके में आई केयर अस्पताल में भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित EYE7 चौधरी आई केयर सेंटर अस्पताल में आग लग गई. ये अस्पताल काफी बड़ा अस्पताल माना जाता है. इसकी दो बिल्डिंग्स बनी हुई है.जानकारी के मुताबिक आई7 चौधरी अस्पताल की बच्चों के लिए बनाई गई यूनिट में भीषण आग लगी है. इसके लिए साथ ही अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस भीषण आग में अस्पताल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. फायर टेंडर की करीब 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है.

आंखों में अस्पताल में आग का विकराल रूप

राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाजपत नगर इलाके में स्थित Eye7 अस्पताल में भयानक आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरे अस्पताल में फैल गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम पहुंची जहां अभी भी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

लाजपत नगर स्थित Eye 7 अस्पताल में दमकल विभाग को लगभग 11:30 बजे आग की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल विभाग की मौके पर 15 से 20 गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू हो गया. बता दें कि ये आग Eye 7 अस्पताल के दूसरे भाग यानी बच्चों के केंद्र में लगी थी जिसको अभी बुझा लिया गया है लेकिन आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल के दूसरे हिस्से में आग फैल गई और अभी भी खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है.

Eye 7 अस्पताल में लगी आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. दमकल विभाग के कर्मी अभी भी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. सीनियर अधिकारी पूरे अस्पताल का जायजा ले रहे हैं. हालांकि Eye 7 अस्पताल में लगी आग घटनाक्रम में गनीमत रही की अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लाजपत नगर इलाके में स्थित हॉस्पिटल में आग लगी है. मौके पर 16 गाड़ियों को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

  • इससे पहले 3 जून को दिल्ली-झांसी के बीच चलनेवाली ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई थी.
  • वहीं कुछ दिन दिन पहले पश्चिम विहार के आई केयर अस्पताल EYE MANTRA में भी भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई बच्चे की जान चली गई थी.
  • वहीं इससे पहले 26 मई को दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस अस्पताल में अवैध रूप से ऑक्सीजन फिलिंग का काम किये जाने की जानकारी निकल कर सामने आई थी.

ये भी पढ़ें- राऊज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला आज - Arvind Kejriwal Interim Bail Plea

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित EYE7 चौधरी आई केयर सेंटर अस्पताल में आग लग गई. ये अस्पताल काफी बड़ा अस्पताल माना जाता है. इसकी दो बिल्डिंग्स बनी हुई है.जानकारी के मुताबिक आई7 चौधरी अस्पताल की बच्चों के लिए बनाई गई यूनिट में भीषण आग लगी है. इसके लिए साथ ही अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस भीषण आग में अस्पताल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. फायर टेंडर की करीब 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है.

आंखों में अस्पताल में आग का विकराल रूप

राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाजपत नगर इलाके में स्थित Eye7 अस्पताल में भयानक आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरे अस्पताल में फैल गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम पहुंची जहां अभी भी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

लाजपत नगर स्थित Eye 7 अस्पताल में दमकल विभाग को लगभग 11:30 बजे आग की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल विभाग की मौके पर 15 से 20 गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू हो गया. बता दें कि ये आग Eye 7 अस्पताल के दूसरे भाग यानी बच्चों के केंद्र में लगी थी जिसको अभी बुझा लिया गया है लेकिन आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल के दूसरे हिस्से में आग फैल गई और अभी भी खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है.

Eye 7 अस्पताल में लगी आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. दमकल विभाग के कर्मी अभी भी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. सीनियर अधिकारी पूरे अस्पताल का जायजा ले रहे हैं. हालांकि Eye 7 अस्पताल में लगी आग घटनाक्रम में गनीमत रही की अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लाजपत नगर इलाके में स्थित हॉस्पिटल में आग लगी है. मौके पर 16 गाड़ियों को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

  • इससे पहले 3 जून को दिल्ली-झांसी के बीच चलनेवाली ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई थी.
  • वहीं कुछ दिन दिन पहले पश्चिम विहार के आई केयर अस्पताल EYE MANTRA में भी भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई बच्चे की जान चली गई थी.
  • वहीं इससे पहले 26 मई को दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस अस्पताल में अवैध रूप से ऑक्सीजन फिलिंग का काम किये जाने की जानकारी निकल कर सामने आई थी.

ये भी पढ़ें- राऊज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला आज - Arvind Kejriwal Interim Bail Plea

Last Updated : Jun 5, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.