ETV Bharat / state

धनबाद में आगः बंद टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस खाक, लोगों ने आग पर पाया काबू - टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग

Fire in closed telephone exchange office in Dhanbad. धनबाद में टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग लग गयी. इस बंद पड़े दफतर में अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. ये पूरा मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है.

Fire breaks out in closed telephone exchange office in Dhanbad
धनबाद में बंद पड़े बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में लगी आग
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 1:59 PM IST

धनबाद में टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग

धनबादः जिला में एक बंद पड़े बीएसएनएल की टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पहल करते हुए गैलेन व डब्बे से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया.

ये घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ पुल मेन रोड की है. यहां एक बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस है, जो बंद पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीएसएनएल की कई दस्तावेज के अलावा काफी संख्या में टेलीफोन भी दफ्तर में रखे हुए थे. इस आग से कई दस्तावेज और कई फोन जल गये. स्थानीय निर्वतमान पार्षद कृष्णा राउत ने बताया कि शनिवार सुबह बंद पड़े ऑफिस में अचानक आग की लपटें उठनी लगीं. जिसके बाद लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची और पूरी तरह से आग को बुझा दिया.

निर्वतमान पार्षद कृष्णा राउत ने बताया कि आग या तो शॉट सर्किट से लगी है या फिर असमाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गयी है. बंद टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में कागजात व टेलीफोन समेत अन्य सामान पड़े थे. वे सभी जलाकर खाक हो गए हैं. फिलहाल आग से हुए नुकसान की जांच चल रही है. साथ ही आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

कृष्णा राउत ने बताया कि यह ऑफिस पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. आए दिन यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, उन असमाजिक तत्वों से इलाके में हमेशा आपराधिक गतिविधि का खतरा बना रहता है. उन्होंने मांग की है कि जब एक्सचेंज ऑफिस बंद हो चुका है तो ऐसे में इस खंडहर भवन को ध्वस्त कर दिया जाए, जिससे असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा ना हो और ऐसे वीरान स्थान से आपराधिक गतिविधि को अंजाम ना दे सके.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के डेली मार्केट में लगी आग, 20 दुकान जलकर राख

इसे भी पढ़ें- धनबाद के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, दहशत में लोग

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा-गुमला सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पांच वाहनों में लगाई आग

धनबाद में टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग

धनबादः जिला में एक बंद पड़े बीएसएनएल की टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पहल करते हुए गैलेन व डब्बे से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया.

ये घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ पुल मेन रोड की है. यहां एक बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस है, जो बंद पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीएसएनएल की कई दस्तावेज के अलावा काफी संख्या में टेलीफोन भी दफ्तर में रखे हुए थे. इस आग से कई दस्तावेज और कई फोन जल गये. स्थानीय निर्वतमान पार्षद कृष्णा राउत ने बताया कि शनिवार सुबह बंद पड़े ऑफिस में अचानक आग की लपटें उठनी लगीं. जिसके बाद लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची और पूरी तरह से आग को बुझा दिया.

निर्वतमान पार्षद कृष्णा राउत ने बताया कि आग या तो शॉट सर्किट से लगी है या फिर असमाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गयी है. बंद टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में कागजात व टेलीफोन समेत अन्य सामान पड़े थे. वे सभी जलाकर खाक हो गए हैं. फिलहाल आग से हुए नुकसान की जांच चल रही है. साथ ही आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

कृष्णा राउत ने बताया कि यह ऑफिस पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. आए दिन यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, उन असमाजिक तत्वों से इलाके में हमेशा आपराधिक गतिविधि का खतरा बना रहता है. उन्होंने मांग की है कि जब एक्सचेंज ऑफिस बंद हो चुका है तो ऐसे में इस खंडहर भवन को ध्वस्त कर दिया जाए, जिससे असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा ना हो और ऐसे वीरान स्थान से आपराधिक गतिविधि को अंजाम ना दे सके.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के डेली मार्केट में लगी आग, 20 दुकान जलकर राख

इसे भी पढ़ें- धनबाद के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, दहशत में लोग

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा-गुमला सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पांच वाहनों में लगाई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.