नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी बिहार जिले की अलीपुर इलाके के जूता फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से दिखाई दे रही थी. गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद फायर स्टेशन से चार फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. जब टीम वहां पहुंची तो देखा की आग तेजी से फैल रही है, जिसके बाद फायर स्टेशन से ग्यारह और अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर मंगवाए गए.
इसके बाद टीम ने आग बुझाना शुरू किया. फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में रखा सामान जल रहा है और उसमें धुएं का गुबार निकाल रहा है. वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू करते हुए नजर आ रहे हैं.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके स्थित घर में लगी आग, माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकला था परिवार
अग्निशमनकर्मियों के प्रयास से आग आसपास के घरों में ज्यादा नहीं फैली, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में अभी तक किसी जनहानि की बात सामने नहीं आई है. कूलिंग का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. आग लगने से गौदाम की छत भी गिर हई है. गोदाम में लाखों का माल जल कर राख हो गया. गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.