लखनऊ: अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ भूमि पर मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद बननी है. लेकिन, उससे पहले ही मस्जिद निर्माण के नाम पर धन उगाही की जा रही है. इसके लिए बकायदा फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर सोशल मीडिया पर चंदा मांगा जा रहा है.
इसको लेकर मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने लखनऊ पुलिस से शिकायत की है. ट्रस्ट की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है. जिसके मुताबिक, मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने उनके वाट्सएप पर इस वायरल फर्जी अकाउंट का मैसेज देकर सूचित किया, जिसमें मस्जिद के फोटो के साथ अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया गया है. जबकि मस्जिद ट्रस्ट का न तो यह अकाउंट नंबर है और न ही ऐसी कोई अपील ही जारी की गई है.
उनके अनुसार, कोई जालसाज ऐसी हरकत कर अवैध धन उगाही की कोशिश कर रहा है, जिससे मस्जिद ट्रस्ट की छवि खराब हो रही है. ऐसे में आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
वहीं डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने मंगलवार को गौतमपल्ली थाने में मस्जिद निर्माण के नाम पर मस्जिद की तस्वीर लगा चंदा मांगने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अकाउंट खोल उसमें पैसे ट्रांसफर करने को लेकर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है.
साइबर सेल और पुलिस की टीम को जांच के लिए लगाया गया है, जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. अब तक की जांच में सामने आया है कि, जालसाजों द्वारा चंदा मांगने के लिए जिस मोबाइल नम्बर को अंकित किया गया है वह अलखैर फाइनेंस के नाम से दर्ज है. वहीं करीब 1.36 लाख रुपए का चंदा अब तक जमा किया गया है. अयोध्या में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की श्रृंगारहाट शाखा का डिटेल देकर ये चंदा मांगा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चंदन का टीका लगाने वाले बच्चे ने बताई एक दिन की कमाई, वीडियो वायरल