पलामूः जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में ग्रामीण विकास बैंक के लामी पतरा शाखा में लूट मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. शाखा प्रबंधक के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि 5.60 लाख रुपए की लूट हुई है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की है. भागते समय अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर चले गए हैं.
बैंक मैनेजर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि बैंक मैनेजर के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस बैंक और उसके अगल-बगल लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया गया अंजाम
दरअसल, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के लामी पतरा शाखा का संचालन पड़वा मोड़ स्थित बाजार इलाके में किया जाता है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. शाखा प्रबंधक और अन्य दो कर्मी जैसे ही बैंक के अंदर दाखिल हुए पीछे से दो की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हो गए. अपराधियों ने शाखा प्रबंधक और दो अन्य कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया.
आर्मचेस से 5.60 लाख रुपए निकाल ले गए अपराधी
बैंक कर्मियों को बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने आर्मचेस से 5.60 लाख रुपए निकाल लिए. बाद में अपराधियों ने सभी बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया और रुपए लूटकर फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दो की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए थे, जबकि दो अन्य अपराधी बैंक के बाहर थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए. बैंक का अपना कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था.
ये भी पढ़ें-
Palamu Crime News: लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
पलामू में 3 लाख 75 हजार की लूट, अपराधियों ने जंगल में दिया घटना को अंजाम