शिमला: बीजेपी सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ कांड मामले में CISF की आरोपी महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ IPC की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज हुआ है. ताजा जानकारी मिलने तक महिला जवान को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
बीते रोज गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर थप्पड़ मारा था जिसके बाद CISF ने महिला जवान को सस्पेंड कर दिया था. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि ये वही दादी हैं, जिसे एक मैगजीन ने सबसे ताकतवर भारतीय बताते हुए इनकी स्टोरी छापी थीं और अब वो 100 रुपये में धरने पर बैठी हैं.
वहीं, सीआईएसएफ के अधिकारी गुरुवार शाम को थाने पहुंचे थे और पंजाब पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी थी. हालांकि उस समय FIR दर्ज नहीं हुई थी. पंजाब पुलिस ने मामले में जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कुमार काजला चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं. डीआईजी पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
बता दें कि इस घटना के बाद सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और घटना की जानकारी दी थी. इस घटना के बाद किसान नेताओं का समर्थन भी आरोपी महिला जवान को मिला. इसके अलावा कंगना रनौत के साथ हुई इस घटना को कई बड़े नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' के पीछे आखिर क्या रही वजह, जानें क्यों Cisf महिला जवान ने उठाया ऐसा कदम?