रांची: राजनीति रांची के हिनू में 4 मार्च को दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में बिल्डर गुड्डू मिश्रा और ठेकेदार महेश प्रसाद सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डोरंडा थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि स्थानीय लोगों ने बिल्डर और ठेकेदार से कई बार दीवार से दूर गड्ढा खोदने का आग्रह किया था. यह भी कहा था कि अगर वह दीवार से सटाकर गड्ढे का निर्माण कराता है तो बड़ी घटना हो सकती है. इसके बावजूद बिल्डर और ठेकेदार ने स्थानीय लोगों की बात को अनसुनाकर गड्ढे से सटाकर दीवार का निर्माण करा दिया. जिसके बाद दीवार गिर गई और गड्ढे में खेल रहे दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना में बिल्डर और ठेकेदार की लापरवाही सामने आयी है.
चार मार्च को गिरी थी दीवार, दबने से 2 बच्चों की हुई थी मौत
थाना प्रभारी आनंद कुमार की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि चार मार्च को हिनू आस्था क्लीनिक के बगल में एक अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था. इसके लिए पुरानी दीवार से सटे पीलर के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान 50 फीट लंबी दीवार गिर गई. इस हादसे में गड्ढे में खेल रहा एक बच्चा और एक बच्ची के अलावा एक महिला दीवार के नीचे दब गई. इस हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया था और मुआवजा देने की मांग की थी. मौके पर पुलिस की टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर कर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया था. अब इस मामले में पुलिस ने बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, घटना के बाद इलाके में पसरा मातम
निशिकांत दुबे ने कहा- झारखंड सरकार अधिकारियों को भेजना चाहती है जेल, साहिबगंज डीसी पर की टिप्पणी