लखनऊ: राजधानी में फर्जी दस्तावेजों को लगाकर कंपनी के एक निदेशक के साथ मिलकर फर्जी लोन करने के मामले में एक्सिस बैंक के एमडी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा गोमतीनगर थाने में शिव सेवक सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है. एसीपी गोमती नगर अंशु जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, गोमती नगर के विशाल खंड निवासी शिव सेवक सिंह का आरोप है कि वर्ष 2002 में उन्होंने अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी से डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वर्ष 2006 में कंपनी का नाम बदल कर एक्सिस बैंक, शाखा दिल्ली से लोन दे दिया गया. एक्सिस बैंक ने उनके पूर्व पार्टनर नौशाद के साथ मिलकर 30 करोड़ रुपए का लोन फर्जी दस्तावेज बदलकर बनाई गई कंपनी को दिया था.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि फर्जी लोन देने में उनका पार्टनर और एक्सिस बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी शामिल था. इतना ही नहीं उसके पार्टनर नौशाद ने पूर्व में आईसीसीआई बैंक से भी इसी तरफ कंपनी के नए नाम पर लोन लिया था, जिसको लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं कई और बैंक से अफसरों के साथ मिलकर फर्जी लोन कराया है. गोमतीनगर थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि बैंक एमडी समेत तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,467,468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
फर्जी डाक्यूमेंट पर दिया 30 करोड़ का लोन, Axis बैंक के एमडी के खिलाफ FIR दर्ज - AXIS BANK MD - AXIS BANK MD
राजधानी लखनऊ में एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि धोखाधड़ी कर 30 करोड़ का लोन पास किया था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 10:29 PM IST
|Updated : Jul 12, 2024, 10:34 PM IST
लखनऊ: राजधानी में फर्जी दस्तावेजों को लगाकर कंपनी के एक निदेशक के साथ मिलकर फर्जी लोन करने के मामले में एक्सिस बैंक के एमडी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा गोमतीनगर थाने में शिव सेवक सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है. एसीपी गोमती नगर अंशु जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, गोमती नगर के विशाल खंड निवासी शिव सेवक सिंह का आरोप है कि वर्ष 2002 में उन्होंने अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी से डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वर्ष 2006 में कंपनी का नाम बदल कर एक्सिस बैंक, शाखा दिल्ली से लोन दे दिया गया. एक्सिस बैंक ने उनके पूर्व पार्टनर नौशाद के साथ मिलकर 30 करोड़ रुपए का लोन फर्जी दस्तावेज बदलकर बनाई गई कंपनी को दिया था.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि फर्जी लोन देने में उनका पार्टनर और एक्सिस बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी शामिल था. इतना ही नहीं उसके पार्टनर नौशाद ने पूर्व में आईसीसीआई बैंक से भी इसी तरफ कंपनी के नए नाम पर लोन लिया था, जिसको लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं कई और बैंक से अफसरों के साथ मिलकर फर्जी लोन कराया है. गोमतीनगर थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि बैंक एमडी समेत तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,467,468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.