कोडरमा : जिले में अक्टूबर महीने में होमगार्ड बहाली को लेकर हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की जांच पूरी हो गई है. जांच के बाद एक अभ्यर्थी के जगह किसी दूसरे युवक के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की बात सामने आई है.
अक्टूबर में 391 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
दरअसल, अक्टूबर महीने में होमगार्ड के 391 पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा पूरी होने के बाद गड़बड़ी की शिकायत की गई थी.
एसडीओ ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. जांच में यह बात सामने आई कि चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी निवासी सूरज पासवान नाम के अभ्यर्थी की जगह उसी गांव के आशीष पंडित ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था.
दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज
जांच में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे युवक के शामिल होने के पुष्टि के बाद दोनों युवकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही उक्त युवक की नियुक्ति रद्द कर दी गई है. जिससे एक पद रिक्त हो गया है.
कोडरमा डीसी ने दी जानकारी
इस संबंध में कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि होमगार्ड नियुक्ति को लेकर कई तरह की शिकायत मिली थी. लेकिन जांच पूरी होने के बाद सिर्फ एक मामले में गड़बड़ी उजागर हुई है. मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-