गिरिडीहः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के एनआरएचएम मद में हुए घोटाला के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में सीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार, बीपीएम प्रमोद वर्णवाल, प्रधान सहायक प्रभात कुमार और प्रभारी के करीबी कोडरमा के सतगावां निवासी दिनेश चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. यह प्राथमिकी गावां थाना में दर्ज की गई है.
यहां बता दें 24 जून 2024 को गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा अचानक गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे. यहां निरीक्षण के क्रम में कैशबुक और स्टोर की जांच में उन्हें वित्तीय अनियमितता मिली थी. ऐसे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन को प्रभारी के पद से हटाते हुए मामले की जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को दी थी.
सीएस से मिली शिकायत पर डीसी ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन कर वित्तीय लेन-देन का स्पेशल ऑडिट कराया. ऑडिट के दौरान पिछले तीन वित्तीय वर्ष में लगभग 65 लाख रूपये की गड़बड़ी सामने आई. ऑडिट में इस दौरान फर्जी बिल पर दवाओं की खरीद, फर्जी संस्थान के नाम बैंक खाता में लेन-देन समेत कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई.
जांच टीम ने 2 माह तक बारीकी से एनआरएचएम मद में हुए हरेक लेन-देन को देखा और अंततः 65 लाख रुपये गबन होने की फाइनल रिपोर्ट डीसी को सौंपी गई. इस गबन में तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, प्रधान सहायक सह स्टोर कीपर प्रभात कुमार के अलावे सतगावां के दिनेश चौधरी को दोषी पाया गया.
रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी ने इस मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए इस घोटाले में संलिप्त तत्कालीन प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन, प्रधान सहायक प्रभात कुमार, बीपीएम प्रमोद वर्णवाल और इस घोटाले के मास्टरमाइंड दिनेश चौधरी पर मामला दर्ज करवाने का निर्देश गिरिडीह सीएस को दिया. उपायुक्त के आदेश पर सीएस ने गावां के वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम को उक्त चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेश्वरम के आवेदन पर गावां थाना में बुधवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. गावां के थानेदार महेश चंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिली शिकायत के आधार पर गावां थाना में डॉक्टर चंद्रमोहन समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है. इन सबों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. इधर सीएस ने कहा कि आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.