ETV Bharat / state

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक समेत कई के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, कुशवाहा छात्रावास के उद्घाटन के दौरान हुआ था विवाद - पूर्व विधायक पर प्राथमिकी

Kushwaha hostel dispute. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत कई के खिलाफ मेदिनीनगर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. कुशवाहा छात्रावास के उद्घाटन के दौरान विवाद हुआ था.

Kushwaha hostel dispute
Kushwaha hostel dispute
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 10:23 PM IST

पलामू: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, आजसू नेता सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत कई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. दंडाधिकारी के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल, 13 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुशवाहा समाज के छात्रावास का उद्घाटन होना था. छात्रावास को लेकर सुनील कुशवाहा और अजीत कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के बीच सुनील कुशवाहा पूरे मामले को लेकर सदर एसडीएम के पास गए थे और उद्घाटन के दिन अनहोनी होने की आशंका जाहिर की थी. इसके बाद सदर एसडीएम ने मौके पर निषेधाज्ञा को लागू कर दिया था. इसी बीच एक पक्ष छात्रावास के उद्घाटन को लेकर मौके पर पहुंच गया था. इसी दौरान छात्रावास के उद्घाटन को लेकर पहुंचे व्यक्तियों के साथ दंडाधिकारी और पुलिस से विवाद हो गया.

विवाद के बीच बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता समेत अन्य लोग धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे थे. बाद में मौके पर तैनात दंडाधिकारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया. आवेदन के बाद सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. इधर पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता समेत अन्य नेता एक जुट हो गए हैं. पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता ने कहा कि प्रशासन मुकदमे को जल्द वापस ले नहीं तो वह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे.

पलामू: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, आजसू नेता सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत कई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. दंडाधिकारी के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल, 13 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुशवाहा समाज के छात्रावास का उद्घाटन होना था. छात्रावास को लेकर सुनील कुशवाहा और अजीत कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के बीच सुनील कुशवाहा पूरे मामले को लेकर सदर एसडीएम के पास गए थे और उद्घाटन के दिन अनहोनी होने की आशंका जाहिर की थी. इसके बाद सदर एसडीएम ने मौके पर निषेधाज्ञा को लागू कर दिया था. इसी बीच एक पक्ष छात्रावास के उद्घाटन को लेकर मौके पर पहुंच गया था. इसी दौरान छात्रावास के उद्घाटन को लेकर पहुंचे व्यक्तियों के साथ दंडाधिकारी और पुलिस से विवाद हो गया.

विवाद के बीच बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता समेत अन्य लोग धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे थे. बाद में मौके पर तैनात दंडाधिकारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया. आवेदन के बाद सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. इधर पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता समेत अन्य नेता एक जुट हो गए हैं. पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता ने कहा कि प्रशासन मुकदमे को जल्द वापस ले नहीं तो वह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे.

ये भी पढ़ें-

मनरेगा जनसुनवाई में गरजे कांग्रेसी, कहा- मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है

पलामू में महिला महासम्मेलन का आयोजन, सखी मंडल की दीदियों को किया गया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.