बहराइच/लखनऊ/सुल्तानपुर : जिले के फखरपुर विकास खंड में शासकीय धन का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर दो लेखाकार और सीएलएफ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है कि दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 14.96 लाख रुपये की ठगी की है.
जारी सूचना अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विकास खंड-फखरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित प्रयास प्रेरणा महिला संकुल समिति के बचत खाते से सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जीवाड़ा किया गया है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लेखाकार विक्रम मिश्रा ने रुपये 9,96,700 और सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी ने 4,99,560 कुल धनराशि 14,96,260 रुपये का ट्रांसफर करवाए हैं. इसकी जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ थाना फखरपुर में 13 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जारी सूचना अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मामले की जानकारी के बाद सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ने 23 नवंबर को जिला मिशन प्रबंधक मानवेन्द्र यादव, विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और समस्त ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ प्रकरण की जांच की. जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई. इसके बाद दोषी कर्मिकों के खिलाफ खंड विकास अधिकारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
फखरपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ में नगर निगम का लेखपाल घूस लेते गिरफ्तार : राजधानी के नगर निगम जोन 4 में तैनात लेखपाल राजू सोनी को एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने शुक्रवार को एक लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, लेखपाल प्लाट की पैमाइश के लिए युवक से घूस मांग रहा था. एंटी करप्शन के मुताबिक, लेखपाल की दी जाने वाली नोट में टीम ने पहले ही कैमिकल लगा रखा था. इसके अलावा टीम भी आस पास मौजूद थी. जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी लेखपाल को नोट पकड़ाई टीम ने लेखपाल को दबोच लिया. फिलहाल लेखपाल को विभूतिखंड थाने दाखिल करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है.
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर एसडीएम सस्पेंड : जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम संतोष कुमार ओझा को शासन ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है. बीते 2 दिसंबर को उनके कोर्ट के पेशकार समरजीत पाल को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद शासन ने एसडीएम पर कार्रवाई की है. डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि शासन के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.