ETV Bharat / state

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA

FIR against Panki MLA.मेदिनीनगर टाउन थाना में पांकी विधायक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.

FIR Against Panki MLA
पलामू का मेदिनीनगर टाउन थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 7:47 PM IST

पलामूः पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर मेदिनीनगर टाउन थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक पर मारपीट करने और अन्य तरह के आरोप लगे हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विधायक पर मारपीट करने का आरोप

दरअसल, एक शख्स ने विधायक पर उसके बेटे और घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. शख्स ने इस संबंध में विधायक के खिलाफ मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने विधायक पर एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है.

इस कारण विधायक पर दर्ज हुई एफआईआर

दरअसल, कुछ दिनों पहले पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के पेट्रोल पंप से 11 लाख रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया था. एक टैंकर ड्राइवर पर आरोप था कि उसने 11 लाख से भी अधिक रुपये का पेट्रोल-डीजल गायब कर दिया है. मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ रांची के ओरमांझी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

टैंकर ड्राइवर के पिता के आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआर

टैंकर ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान विधायक पर आरोप लगा था कि उन्होंने टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर उसकी और उसके परिवार की महिला के साथ मारपीट की है. मामले में टैंकर ड्राइवर के पिता ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इधर, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें-

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक समेत कई के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, कुशवाहा छात्रावास के उद्घाटन के दौरान हुआ था विवाद

भाजपा नेता ने रची थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में तोड़फोड़ की साजिश! देव कुमार धान समेत डेढ़ हजार पर प्राथमिकी दर्ज

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के खिलाफ एफआईआर का आवेदन, विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

पलामूः पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर मेदिनीनगर टाउन थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक पर मारपीट करने और अन्य तरह के आरोप लगे हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विधायक पर मारपीट करने का आरोप

दरअसल, एक शख्स ने विधायक पर उसके बेटे और घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. शख्स ने इस संबंध में विधायक के खिलाफ मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने विधायक पर एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है.

इस कारण विधायक पर दर्ज हुई एफआईआर

दरअसल, कुछ दिनों पहले पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के पेट्रोल पंप से 11 लाख रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया था. एक टैंकर ड्राइवर पर आरोप था कि उसने 11 लाख से भी अधिक रुपये का पेट्रोल-डीजल गायब कर दिया है. मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ रांची के ओरमांझी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

टैंकर ड्राइवर के पिता के आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआर

टैंकर ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान विधायक पर आरोप लगा था कि उन्होंने टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर उसकी और उसके परिवार की महिला के साथ मारपीट की है. मामले में टैंकर ड्राइवर के पिता ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इधर, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें-

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक समेत कई के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, कुशवाहा छात्रावास के उद्घाटन के दौरान हुआ था विवाद

भाजपा नेता ने रची थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में तोड़फोड़ की साजिश! देव कुमार धान समेत डेढ़ हजार पर प्राथमिकी दर्ज

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के खिलाफ एफआईआर का आवेदन, विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.