ETV Bharat / state

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें ; अवनीश दीक्षित पर एक और FIR, क्रिस्टल पार्किंग में हुआ था विवाद - Land Dispute Issue In Kanpur - LAND DISPUTE ISSUE IN KANPUR

कानपुर के अवनीश दीक्षित की मुश्किलें कम होने का नाम (Land Dispute Issue In Kanpur) नहीं ले रही हैं. कई अलग-अलग मामलों में उन पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं. सोमवार को उनके खिलाफ एक मुकदमा शहर के बर्रा थाने में भी दर्ज हुआ है.

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 8:25 AM IST

कानपुर : शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को कुछ दिनों पहले जेल भेजा था. उस दिन के बाद से लगातार कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ शिकायतकर्ता सामने आते जा रहे हैं और पुलिस की ओर से लगातार एफआईआर दर्ज करने का सिलसिला जारी है.

सोमवार को कोतवाली में ही क्रिस्टल पार्किंग में वाहन खड़े करने को लेकर वसूली के मामले में पुलिस की ओर से आरोपी अवनीश दीक्षित, उसके साथियों- मनोज यादव, अजीत यादव, अभिनव शुक्ला, समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर थी, कि कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक मुकदमा शहर के बर्रा थाने में भी दर्ज हुआ है. मगर, आला अफसरों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई.

चकेरी निवासी अनिल कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार ने कोतवाली में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. शिकायतकर्ता का आरोप है, कि दो जून 2024 को वह क्रिस्टल पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तब वहां मौजूद अवनीश दीक्षित व उसके साथियों ने 200 रुपये के बजाए 500 रुपये वसूली के तौर पर मांगे थे. जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो अवनीश व उसके साथियों ने गाली देकर मारपीट की थी. शिकायतकर्ता का कहना था, कि उस समय तो डर की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं कराया था. लेकिन, अब एफआईआर करा दी है.

कानपुर : शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को कुछ दिनों पहले जेल भेजा था. उस दिन के बाद से लगातार कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ शिकायतकर्ता सामने आते जा रहे हैं और पुलिस की ओर से लगातार एफआईआर दर्ज करने का सिलसिला जारी है.

सोमवार को कोतवाली में ही क्रिस्टल पार्किंग में वाहन खड़े करने को लेकर वसूली के मामले में पुलिस की ओर से आरोपी अवनीश दीक्षित, उसके साथियों- मनोज यादव, अजीत यादव, अभिनव शुक्ला, समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर थी, कि कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक मुकदमा शहर के बर्रा थाने में भी दर्ज हुआ है. मगर, आला अफसरों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई.

चकेरी निवासी अनिल कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार ने कोतवाली में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. शिकायतकर्ता का आरोप है, कि दो जून 2024 को वह क्रिस्टल पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तब वहां मौजूद अवनीश दीक्षित व उसके साथियों ने 200 रुपये के बजाए 500 रुपये वसूली के तौर पर मांगे थे. जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो अवनीश व उसके साथियों ने गाली देकर मारपीट की थी. शिकायतकर्ता का कहना था, कि उस समय तो डर की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं कराया था. लेकिन, अब एफआईआर करा दी है.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व उनके साथियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित संगठित अपराध के भी आरोपी, 2 और FIR, बिकरू कांड से है कनेक्शन - Kanpur Avnish Dixit

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश के करीबी मनोज पर FIR, गवाह को धमकाने का आरोप, नजूल जमीन मामले में अन्य आरोपी अब तक फरार - Kanpur Police

Last Updated : Aug 6, 2024, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.