ETV Bharat / state

आगरा में डीआईओएस के खिलाफ एफआईआर, तैयार कराया था फर्जी शपथ पत्र - FIR Against DIOS

FIR Against DIOS: आगरा में इस समय एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में ही अब डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 4:36 PM IST

आगरा: ताजनगरी में जिला विद्यालय निरीक्षक पर फर्जी शपथपत्र तैयार कराने का आरोप लगा है. जिसके चलते डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता के खिलाफ नाई की मंडी थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

आगरा में इस समय एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में ही अब डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. गांव सुरौठी निवासी भूपेंद्र कुमार ने नाई की मंडी में डीआईओएस और कार्यालय सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप है कि डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता ने कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष पर दबाव बनाने के लिए एक जुलाई 2023 को फर्जी शपथ पत्र तैयार कराया था.

मुकदमा के मुताबिक, आरोपियों ने शपथ पत्र के बिंदु नंबर 5 पर लिखा कि डाक प्रेषण पंजिका तीन जुलाई 2023 तक कार्यालय के बाबू केएम त्यागी के पास रही थी. डीआईओएस को एक जुलाई को ये कैसे पता चला कि तीन जुलाई तक पंजिका उक्त बाबू के पास रही थी. इससे साफ है कि डीआईओएस ने कूट रचित शपथ पत्र तैयार करवाए हैं.

कूटरचित शपथ पत्र के आधार पर डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह ने जेडी आगरा को कूटरचित आख्या भेजी थी. पुलिस ने डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना नाई की मंडी प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

दरअसल, डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह एंग्लो बंगाली कॉलेज को लेकर चर्चा में है. आरोप है कि डीआईओएस ने जेडी के आदेश ताक पर रखकर प्रबंध समिति के चुनाव को मान्यता दी है. जिसके बाद ही दो शिक्षिकाओं को बर्खास्त किया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में मोदी-योगी पर गरजे अखिलेश यादव, बोले- ये कौन तय करेगा कौन पांडव, कौन कौरव

आगरा: ताजनगरी में जिला विद्यालय निरीक्षक पर फर्जी शपथपत्र तैयार कराने का आरोप लगा है. जिसके चलते डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता के खिलाफ नाई की मंडी थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

आगरा में इस समय एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में ही अब डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. गांव सुरौठी निवासी भूपेंद्र कुमार ने नाई की मंडी में डीआईओएस और कार्यालय सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप है कि डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता ने कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष पर दबाव बनाने के लिए एक जुलाई 2023 को फर्जी शपथ पत्र तैयार कराया था.

मुकदमा के मुताबिक, आरोपियों ने शपथ पत्र के बिंदु नंबर 5 पर लिखा कि डाक प्रेषण पंजिका तीन जुलाई 2023 तक कार्यालय के बाबू केएम त्यागी के पास रही थी. डीआईओएस को एक जुलाई को ये कैसे पता चला कि तीन जुलाई तक पंजिका उक्त बाबू के पास रही थी. इससे साफ है कि डीआईओएस ने कूट रचित शपथ पत्र तैयार करवाए हैं.

कूटरचित शपथ पत्र के आधार पर डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह ने जेडी आगरा को कूटरचित आख्या भेजी थी. पुलिस ने डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना नाई की मंडी प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

दरअसल, डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह एंग्लो बंगाली कॉलेज को लेकर चर्चा में है. आरोप है कि डीआईओएस ने जेडी के आदेश ताक पर रखकर प्रबंध समिति के चुनाव को मान्यता दी है. जिसके बाद ही दो शिक्षिकाओं को बर्खास्त किया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में मोदी-योगी पर गरजे अखिलेश यादव, बोले- ये कौन तय करेगा कौन पांडव, कौन कौरव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.