ETV Bharat / state

पाकुड़ में एमडीएम के चावल की कालाबाजारी, हेडमास्टर सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Black Marketing In Pakur - BLACK MARKETING IN PAKUR

Black marketing of MDM rice in Pakur. पाकुड़ में मिड डे मील के अनाज की कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है. बीईईओ के लिखित आवेदन पर स्कूल के हेडमास्टर सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

Black Marketing Of MDM Rice
पाकुड़ में जब्त एमडीएम का चावल लदा ट्रैक्टर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 2:29 PM IST

पाकुड़ः मध्याह्न भोजन योजना के चावल की कालाबाजारी के आरोप में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितेशनगर के प्रधानाध्यापक सहित 6 लोगों के खिलाफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

ट्रैक्टर पर लादकर मिड डे मील का चावल ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतेशनगर में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना का चावल कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर में लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस को दी थी सूचना

संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोका और मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद ट्रैक्टर को थाने ले गई. इसके बाद मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी थाना पहुंची और जांच के बाद पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.

बीईईओ के लिखित आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के लिखित बयान पर थाना में कांड संख्या 99/24 भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420/34 और 7 आवश्यक वस्तु अधिनियन के तहत विद्यालय के हेडमास्टर सह सचिव काजीरुल इस्लाम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल हक, संयोजिका मेरिना बीबी, सद्दाम शेख, ट्रैक्टर चालक इस्माइल शेख, ट्रैक्टर मालिक और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर में कुल 36 बोरा चावल लदा है.

ये भी पढ़ें-

सरकारी अनाज की कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पकड़ा गेहूं लदा ट्रक, चंद घंटे में पुलिस ने छोड़ा

पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी, रंगे हाथ पकड़ाया माफिया, दो गिरफ्तार

पाकुड़ में 'सफेद हाथी' साबित हो रही MDM योजना, करोड़ों खर्च के बावजूद स्कूल की चौखट नहीं लांघ रहे बच्चे

पाकुड़ः मध्याह्न भोजन योजना के चावल की कालाबाजारी के आरोप में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितेशनगर के प्रधानाध्यापक सहित 6 लोगों के खिलाफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

ट्रैक्टर पर लादकर मिड डे मील का चावल ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतेशनगर में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना का चावल कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर में लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस को दी थी सूचना

संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोका और मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद ट्रैक्टर को थाने ले गई. इसके बाद मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी थाना पहुंची और जांच के बाद पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.

बीईईओ के लिखित आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के लिखित बयान पर थाना में कांड संख्या 99/24 भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420/34 और 7 आवश्यक वस्तु अधिनियन के तहत विद्यालय के हेडमास्टर सह सचिव काजीरुल इस्लाम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल हक, संयोजिका मेरिना बीबी, सद्दाम शेख, ट्रैक्टर चालक इस्माइल शेख, ट्रैक्टर मालिक और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर में कुल 36 बोरा चावल लदा है.

ये भी पढ़ें-

सरकारी अनाज की कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पकड़ा गेहूं लदा ट्रक, चंद घंटे में पुलिस ने छोड़ा

पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी, रंगे हाथ पकड़ाया माफिया, दो गिरफ्तार

पाकुड़ में 'सफेद हाथी' साबित हो रही MDM योजना, करोड़ों खर्च के बावजूद स्कूल की चौखट नहीं लांघ रहे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.