ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी की जमीन का फर्जी सौदा, तत्कालीन उपपंजीयक समेत 13 के खिलाफ FIR - land fraud case in MCB - LAND FRAUD CASE IN MCB

Land fraud case in MCB कोरिया के बचरापोड़ी में रिटायर्ड फौजी की जमीन फर्जीवाड़े मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ है.पुलिस ने इस केस में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.जिसमें तत्कालीन उप पंजीयक भी शामिल हैं.Retired army man land fraud

Retired army man land fraud
तत्कालीन उपपंजीयक समेत 13 के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 1:00 PM IST

कोरिया : रिटायर्ड फौजी को सरकार से आवंटित जमीन को फर्जीवाड़ा कर खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में विक्रेता, खरीदार, रजिस्ट्री गवाह, उनके अधिवक्ता, तत्कालीन उप पंजीयक के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस बनाया गया है.पुलिस के मुताबिक बिग्रेडियर जितेंद्र सिंह ने शिकायत की है.जिसमें बताया गया था कि ग्राम बचरा तहसील पोड़ीबचरा स्थित भूमि खसरा नंबर 552, 553 रकबा 0.07, 1.95 हेक्टेयर जमीन आवंटित है. इस जमीन की फर्जी तरीके से खरीदी-बिक्री की गई है.

फर्जी तरीके से हुई खरीद बिक्री : इस मामले में नायब तहसीलदार से जांच कराई गई थी, जिसमें पाया गया है कि भू-स्वामी चंदा सिंह के निधन के बाद उनकी जमीन को सविता कुंडु ने फर्जी तरीके से विक्रय कर नामांतरण कराया. इसके बाद फिर से बिक्री की गई. वर्तमान में 13 लोगों के नाम पर जमीन राजस्व अभिलेख में दर्ज है.इस मामले में फर्जी तरीके से जमीन की खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है. इस मामले में पुलिस चौकी बचरापोड़ी में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

तत्कालीन उपपंजीयक समेत 13 के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)

''नायब तहसीलदार की ओर से प्रस्तुत आवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया कुछ लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्रकरण में कितने आरोपी हैं.'' राजेश साहू, एसडीओपी

कैसे हुआ जमीन का फर्जी सौदा ?: आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के रक्षाकर्मी स्वर्गीय वशिष्ठ सिंह को सरकार से कोरिया के ग्राम बचरा में 2.02 हेक्टेयर जमीन आवंटित है. उनका 1994 में निधन और उनकी पत्नी चंदा देवी का 2007 में निधन हो चुका है. उनकी संतान ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, पुत्री डॉक्टर राखी हैं.लेकिन एक महिला विमला सिंह पति शत्रुघन सिंह (दोनों का निधन) खुद को चंदा देवी बताया और उप पंजीयक कार्यालय पेश हुई. इसके बाद सरगुजा जिला निवासी सविता कुंडु को जमीन बेच दिया गया.

सविता कुंडू ने फिर से बेची जमीन : फिर सविता कुंडु ने 27 अप्रैल 2011 को अलग-अलग टुकड़ों में 13 लोगों को जमीन बेच दी. जिसकी रजिस्ट्री में फर्जी तस्वीर, राशनकार्ड, हस्ताक्षर कर विक्रयनामा एवं नामांतरण कराया गया है. तत्कालीन कलेक्टर ने एसपी को एफआईआर करने के निर्देश दिए थे. जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रथम दृष्टया दोषी पाए लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच करने निर्देश दिए गए थे. कलेक्टर के आदेश में उल्लेख है कि तत्कालीन उप पंजीयक अंबिकापुर ने विक्रय पत्र के पंजीयन के समय दस्तावेजों एवं विक्रेता, गवाहों से बिना पूछताछ किए रजिस्ट्री की है. मामले में उप पंजीयक अंबिकापुर, रजिस्ट्री के गवाह एवं नामांतरण प्रकरण के गवाह, आवेदक एवं उनके अधिवक्ता और अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वाले 13 लोग प्रथम दृष्टया दोषी हैं.

आदिवासी की जमीन में फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई 7 साल की कठोर सजा

जमीन फर्जीवाड़ा केस में बड़ा एक्शन, कमिश्नर ने किया तहसीलदार को सस्पेंड

युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरिया : रिटायर्ड फौजी को सरकार से आवंटित जमीन को फर्जीवाड़ा कर खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में विक्रेता, खरीदार, रजिस्ट्री गवाह, उनके अधिवक्ता, तत्कालीन उप पंजीयक के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस बनाया गया है.पुलिस के मुताबिक बिग्रेडियर जितेंद्र सिंह ने शिकायत की है.जिसमें बताया गया था कि ग्राम बचरा तहसील पोड़ीबचरा स्थित भूमि खसरा नंबर 552, 553 रकबा 0.07, 1.95 हेक्टेयर जमीन आवंटित है. इस जमीन की फर्जी तरीके से खरीदी-बिक्री की गई है.

फर्जी तरीके से हुई खरीद बिक्री : इस मामले में नायब तहसीलदार से जांच कराई गई थी, जिसमें पाया गया है कि भू-स्वामी चंदा सिंह के निधन के बाद उनकी जमीन को सविता कुंडु ने फर्जी तरीके से विक्रय कर नामांतरण कराया. इसके बाद फिर से बिक्री की गई. वर्तमान में 13 लोगों के नाम पर जमीन राजस्व अभिलेख में दर्ज है.इस मामले में फर्जी तरीके से जमीन की खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है. इस मामले में पुलिस चौकी बचरापोड़ी में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

तत्कालीन उपपंजीयक समेत 13 के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)

''नायब तहसीलदार की ओर से प्रस्तुत आवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया कुछ लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्रकरण में कितने आरोपी हैं.'' राजेश साहू, एसडीओपी

कैसे हुआ जमीन का फर्जी सौदा ?: आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के रक्षाकर्मी स्वर्गीय वशिष्ठ सिंह को सरकार से कोरिया के ग्राम बचरा में 2.02 हेक्टेयर जमीन आवंटित है. उनका 1994 में निधन और उनकी पत्नी चंदा देवी का 2007 में निधन हो चुका है. उनकी संतान ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, पुत्री डॉक्टर राखी हैं.लेकिन एक महिला विमला सिंह पति शत्रुघन सिंह (दोनों का निधन) खुद को चंदा देवी बताया और उप पंजीयक कार्यालय पेश हुई. इसके बाद सरगुजा जिला निवासी सविता कुंडु को जमीन बेच दिया गया.

सविता कुंडू ने फिर से बेची जमीन : फिर सविता कुंडु ने 27 अप्रैल 2011 को अलग-अलग टुकड़ों में 13 लोगों को जमीन बेच दी. जिसकी रजिस्ट्री में फर्जी तस्वीर, राशनकार्ड, हस्ताक्षर कर विक्रयनामा एवं नामांतरण कराया गया है. तत्कालीन कलेक्टर ने एसपी को एफआईआर करने के निर्देश दिए थे. जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रथम दृष्टया दोषी पाए लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच करने निर्देश दिए गए थे. कलेक्टर के आदेश में उल्लेख है कि तत्कालीन उप पंजीयक अंबिकापुर ने विक्रय पत्र के पंजीयन के समय दस्तावेजों एवं विक्रेता, गवाहों से बिना पूछताछ किए रजिस्ट्री की है. मामले में उप पंजीयक अंबिकापुर, रजिस्ट्री के गवाह एवं नामांतरण प्रकरण के गवाह, आवेदक एवं उनके अधिवक्ता और अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वाले 13 लोग प्रथम दृष्टया दोषी हैं.

आदिवासी की जमीन में फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई 7 साल की कठोर सजा

जमीन फर्जीवाड़ा केस में बड़ा एक्शन, कमिश्नर ने किया तहसीलदार को सस्पेंड

युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.