मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर को श्रद्धालु 'लाल' कर रहे हैं. मनोकामना पूरी होने की मन्नत लेकर पहुंचने कुछ श्रद्धालु अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. विंध्य कॉरिडोर परिसर को पान, गुटखा की पीक से गंदा कर रहे हैं. विंध्य कॉरिडोर परिसर के अंदर गुटखा पान का पीक मारने की निशान देखकर कुछ दिन पहले जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन नाराज हुई थीं. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम 24 अगस्त से अभियान चलाकर जुर्माना वसूल रही है.
इसी कड़ी में टीम पान, गुटखा खाकर आने वाले दर्शनार्थियों का जुर्माना काटकर रसीद दे रही है. पैसा लेने के बाद चेतावनी भी दे रही है कि अगली बार पान गुटखा का खाकर नहीं आना है. टीम ने मंगलवार को आठ लोगों से जुर्माना वसूला है. जुर्माना लगाते समय इस बीच दर्शनार्थियों से टीम के साथ नोकझोंक भी हुई. टीम ने अभी तक 16 लोगों से 3200 रुपये जुर्माना वसूला है.
तंबाकू नियंत्रण अभियान के प्रभारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. कॉरिडोर परिसर के अंदर पान, गुटखा खाकर आने वाले लोगों से 200 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. जुर्माना राशि न देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान श्रद्धालु नोक झोंक भी करते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के पहले भी कार्रवाई की जाती थी. अब दोबारा कॉरीडोर बनने के बाद फिर से कार्रवाई शुरू की गई है. काली खोह मंदिर और अष्टभुजा मंदिर पर भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मां विंध्यवासिनी के दरबार में बह रही भक्ति रस की धारा, भाद्रपद का है विशेष महत्व