जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में तीन दिवसीय जाज्वलय देव लोक कला और एग्री टेक कृषि मेले का रंगारंग आयोजन किया गया. आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. कृषि मेले में पामगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. मेले में 101 कन्याओं का विवाह भी संपन्न कराया गया. वित्त मंत्री ने कार्यक्रम के मंच से कहा कि अब सिर्फ और सिर्फ विकास की नदी जिले में बहेगी. वित्त मंत्री ने इस मौके पर 2734 हितग्राहियो को 4 करोड़ 10 लाख रुपए के चेक भी सौंपे.
धान उत्पादन में जिले ने किया है कमाल: सबसे ज्यादा धान उत्पादन करने वाले जिलों में जांजगीर चांपा का नाम शामिल है. जांजगीर चांपा की पहचान यहां होने वाले जाजवल्य देव लोक कला महोत्सव और कृषि मेले से भी होती है. कृषि मेले हजारों की संख्या में किसान शामिल होते हैं. कृषि मेले के माध्यम से किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने और फसल उगाने का काम सिखाया जाता है. कृषि मेले में आने वाले किसानों का स्वागत खुद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया. वित्त मंत्री ने कहा कि अब विकास अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक भी पहुंचेगा. ओपी चौधरी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और टीबी जागरुकता के लिए निकाले गए रथ को भी हरी झंडी दिखाई.
कांग्रेस ने की विकास की मांग: कृषि मेले में आए स्थानीय कलाकारों ने भी जमकर समां बांधा. खासतौर से कार्यक्रम में शामिल होने आए मलखंभ खिलाड़ियों ने जिस हैरतअंगेज कारनामों को दिखाया उसे देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता और विधायक भी शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी ने इस मौके पर जिले के विकास की मांग रखी. कांग्रेस पार्टी का कहना था कि बलौदा रोड पर रेलवे ओव्हर ब्रिज और नगर पालिका क्षेत्र में बिजली और नाली की व्यवस्था की जाए.