ETV Bharat / state

कल पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट, जानिए नावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें

भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट कल 8 फरवरी को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी. नवगठित प्रदेश सरकार के पहले लेखानुदान बजट को लेकर क्या है आमजन की उम्मीदें पढ़िए इस रिपोर्ट में...

Finance Minister Diya Kumari,  Budget of Bhajan Lal Government
कल पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 6:45 PM IST

कल पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट.

कुचामनसिटी. भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट गुरुवार 8 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी. नवगठित प्रदेश सरकार के पहले लेखानुदान बजट को लेकर इस बार आमजन में उत्साह है. नावां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि क्या हैं उनकी उम्मीदें.

मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग से जुड़ी घोषणा की उम्मीद : मार्बल और ग्रेनाइट के उद्योग से जुड़े कुचामन सिटी निवासी उद्यमी श्याम सुंदर मंत्री ने लेखानुदान बजट को लेकर कहा कि पिछले दिनों जयपुर में आयोजित हुए स्टोन मार्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल ने मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग को लेकर सकारात्मक बात कही थी. उनके साथ इस उद्योग से जुड़े तमाम व्यापारियों को उम्मीद है कि मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग से जुड़ी बड़ी घोषणा हो सकती है. श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में राजस्थान के गांव, ढाणी के लोगों के लिए भी आने वाले बजट में कुछ अच्छी घोषणा होगी.

इसे भी पढ़ें-8 फरवरी को पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट, यहां देखें क्या निकल सकता है खजाने से

महिला अपराध पर लगे लगाम : खुशी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा नई सरकार गठित हुई है और अपना पहला लेखानुदान बजट पेश करने जा रही है, एसे में उनके साथ-साथ प्रदेश की तमाम महिलाओं को यह उम्मीद है कि प्रदेश की वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. खुशी अग्रवाल का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी लाने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए विशेष कानून बनना चाहिए.

वैट कम होने की उम्मीद : कुचामन निवासी शिक्षाविद महेंद्र मिश्रा का कहना है की नई सरकार पर आर्थिक बोझ है, यह सभी को पता है, लेकिन सरकार को इस दिशा में कुछ विशेष प्रयास करना चाहिए कि सूबे पर आर्थिक भार कम हो, साथ ही जनता की जरूरतें भी पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में वैट को कम करने की उम्मीद जताई है.

गरिमा जाजू ने कहा कि आने वाले बजट से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. पिछले कुछ सालों में युवाओं की मेहनत पर पेपर लीक ने पानी फेरा है. पेपर लीक न हो, इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश सरकार अपने पहले बजट में युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा कर सकती है.

कल पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट.

कुचामनसिटी. भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट गुरुवार 8 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी. नवगठित प्रदेश सरकार के पहले लेखानुदान बजट को लेकर इस बार आमजन में उत्साह है. नावां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि क्या हैं उनकी उम्मीदें.

मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग से जुड़ी घोषणा की उम्मीद : मार्बल और ग्रेनाइट के उद्योग से जुड़े कुचामन सिटी निवासी उद्यमी श्याम सुंदर मंत्री ने लेखानुदान बजट को लेकर कहा कि पिछले दिनों जयपुर में आयोजित हुए स्टोन मार्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल ने मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग को लेकर सकारात्मक बात कही थी. उनके साथ इस उद्योग से जुड़े तमाम व्यापारियों को उम्मीद है कि मार्बल और ग्रेनाइट उद्योग से जुड़ी बड़ी घोषणा हो सकती है. श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में राजस्थान के गांव, ढाणी के लोगों के लिए भी आने वाले बजट में कुछ अच्छी घोषणा होगी.

इसे भी पढ़ें-8 फरवरी को पेश होगा भजनलाल सरकार का लेखानुदान बजट, यहां देखें क्या निकल सकता है खजाने से

महिला अपराध पर लगे लगाम : खुशी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा नई सरकार गठित हुई है और अपना पहला लेखानुदान बजट पेश करने जा रही है, एसे में उनके साथ-साथ प्रदेश की तमाम महिलाओं को यह उम्मीद है कि प्रदेश की वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. खुशी अग्रवाल का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी लाने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए विशेष कानून बनना चाहिए.

वैट कम होने की उम्मीद : कुचामन निवासी शिक्षाविद महेंद्र मिश्रा का कहना है की नई सरकार पर आर्थिक बोझ है, यह सभी को पता है, लेकिन सरकार को इस दिशा में कुछ विशेष प्रयास करना चाहिए कि सूबे पर आर्थिक भार कम हो, साथ ही जनता की जरूरतें भी पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में वैट को कम करने की उम्मीद जताई है.

गरिमा जाजू ने कहा कि आने वाले बजट से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. पिछले कुछ सालों में युवाओं की मेहनत पर पेपर लीक ने पानी फेरा है. पेपर लीक न हो, इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश सरकार अपने पहले बजट में युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.