ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक, मुख्यमंत्री साय ने की अधिक वित्तीय सहायता देने की अपील - Finance Commission Meeting

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक शुरु हो गई है. इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोग से राज्य में तेजी से विकास कार्यों के लिए अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की. सीएम साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के तेजी से विकास कार्य किए जाने की जानकारी दी. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देने की सलाह राज्य सरकार को दी.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 4:18 PM IST

FINANCE COMMISSION MEETING in Raipur
केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : राजधानी रायपुर में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति और राज्य की जरूरतों के संबंध में अपनी बात आयोग के समक्ष रखी. इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया.

सीएम ने अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील : केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित किया. केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है. केंद्रीय वित्त आयोग से राज्य को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त हो तो निश्चित ही लोकहित कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकता है. विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करने के लिए हम काम कर रहे हैं."

"देश तेजी से आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और इसके लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है. हमारी अपेक्षा है केंद्रीय वित्त आयोग छत्तीसगढ़ के हमारे विजन को बढ़ने में अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करें." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास का दिया भरोसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा, "नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. 'नियद नेल्लानार योजना' अंतर्गत इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं. नक्सलवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश में प्रभावी कार्य किया जा रहा है."

आयोग के अध्यक्ष ने की राज्य की प्रशंसा : केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति के रफ्तार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ बहुत ही सुन्दर राज्य है. छत्तीसगढ़ पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगा है. आत्मीय स्वागत से मन प्रसन्न हुआ. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई."

"प्रदेश में तेजी से प्रगति हो रही है. नवा रायपुर को बहुत सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है. विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा." - डॉ. अरविन्द पनगढ़िया, अध्यक्ष, केंद्रीय वित्त आयोग

राजधानी रायपुर में आयोजित केंद्रीय वित्त आयोग की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सहयोगी मौजूद हैं. केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य और अधिकारीगण भी बैठक में शामिल हुए.

बीयर अटैक के बाद डॉक्टर फोन पर करता रहा इलाज, मौत के बाद परिजनों में आक्रोश - beer bite case
जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
TET की परीक्षा फिर से, जानिए व्यापम ने क्यों लिया फैसला - TET Exam 2024 Chhattisgarh

रायपुर : राजधानी रायपुर में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति और राज्य की जरूरतों के संबंध में अपनी बात आयोग के समक्ष रखी. इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया.

सीएम ने अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील : केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित किया. केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है. केंद्रीय वित्त आयोग से राज्य को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त हो तो निश्चित ही लोकहित कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकता है. विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करने के लिए हम काम कर रहे हैं."

"देश तेजी से आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और इसके लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है. हमारी अपेक्षा है केंद्रीय वित्त आयोग छत्तीसगढ़ के हमारे विजन को बढ़ने में अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करें." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास का दिया भरोसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा, "नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. 'नियद नेल्लानार योजना' अंतर्गत इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं. नक्सलवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश में प्रभावी कार्य किया जा रहा है."

आयोग के अध्यक्ष ने की राज्य की प्रशंसा : केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति के रफ्तार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ बहुत ही सुन्दर राज्य है. छत्तीसगढ़ पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगा है. आत्मीय स्वागत से मन प्रसन्न हुआ. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई."

"प्रदेश में तेजी से प्रगति हो रही है. नवा रायपुर को बहुत सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है. विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा." - डॉ. अरविन्द पनगढ़िया, अध्यक्ष, केंद्रीय वित्त आयोग

राजधानी रायपुर में आयोजित केंद्रीय वित्त आयोग की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सहयोगी मौजूद हैं. केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य और अधिकारीगण भी बैठक में शामिल हुए.

बीयर अटैक के बाद डॉक्टर फोन पर करता रहा इलाज, मौत के बाद परिजनों में आक्रोश - beer bite case
जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
TET की परीक्षा फिर से, जानिए व्यापम ने क्यों लिया फैसला - TET Exam 2024 Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.