नई दिल्लीः चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी कृष्णमूर्ति ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की. विशेष सारांश पुनरीक्षण के उद्देश्य को प्रात करने के लिए 18-19 आयु के युवा मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया गया था. इस दौरान दिल्ली की मतदाता सूची में कुल 67,930 युवा मतदाता जोड़े गए हैं.
विशेष सारांश पुनरीक्षण-2024 के दौरान 9335 संभावित मतदाताओं ने एनसीटी दिल्ली की मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. विशेष सारांश संशोधन - 2024 के अनुसार सोमवार को जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 है. जिनमें 79,86,572 पुरुष 67,30,371 महिला व 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. दिल्ली के सीईओ ने कहा कि इस एसएसआर के दौरान किए गए प्रयासों से मतदाताओं का लिंग अनुपात 05 अंकों के सुधार के साथ 838 से 843 हो गया है. जो महिलाओं के चुनावी समावेशन को तेज करने की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति है.
ये भी पढ़ें: MCD Meeting Postponed: दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार
इस विशेष सारांश पुनरीक्षण के दौरान जोड़े गए कुल 2,54,470 नामों में से 26.7 प्रतिशत युवा मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नामांकन पिछले वर्ष की अंतिम सूची की तुलना में 9.69 प्रतिशत और केवल विशेष सारांश पुनरीक्षण- 2024 के दौरान 85.8 प्रतिशत बढ़ गया है. भावी निर्वाचक जो वर्ष 2024 में आगामी योग्यता तिथि यानी 1 अप्रैल 2024, 1 जुलाई 2024 या 1 अक्टूबर, 2024 के संबंध में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने जा रहे हैं. उन्होंने भी आवेदन किया है. मतदाता सूची में उनके नाम शामिल करने के लिए वर्ष की संबंधित तिमाही में निर्णय लिया जाएगा.
मतदाता सूची से कुल 3,97,004 प्रविष्टियां हटा दी गई हैं, जिसमें स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के 3,07,788 नाम 56,773 मृत मतदाता और 32,443 एकाधिक प्रविष्टियां शामिल हैं. सीईओ ने सभी दिल्लीवासियों को डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जो तेज और अधिक प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, नए वोटर्स पर विशेष फोकस कर रहा प्रशासन