ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024: पलामू में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास, डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण - पलामू में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास

Final rehearsal of parade in Palamu. पलामू में गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है. गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. डीसी और एसपी ने परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और सलामी ली. मुख्य समारोह मेदिनीनगर के पुलिस लाइन में होगा. इसे लेकर समारोह स्थल में आकर्षक सजावट की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-January-2024/jh-pal-02-gantantr-diwas-ko-lekar-antim-purvbhyas-img-jhc10041_24012024101822_2401f_1706071702_1105.jpg
Final Rehearsal Of Parade In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 1:50 PM IST

पलामू: जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मेदिनीनगर के पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 2024 का मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली.

डीसी ने सभी तैयारियां पूरी करने का दिया निर्देशः परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक और भव्य परेड प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से यहां परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई हैं. परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटिया ना रहे, इसके लिए कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी, केंद्रीय सुरक्षा बल और एनसीसी के कैडेट्स शामिल थे.

विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकीः वहीं गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी. इसे लेकर विभागों की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी आकर्षक होगी. साथ ही गणतंत्र दिवस पर सरकारी और निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. झंडोत्तोलन की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी कार्यालयों में साफ-सफाई और सजावट का काम जारी है. अलग-अलग समय में कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू: जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मेदिनीनगर के पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 2024 का मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली.

डीसी ने सभी तैयारियां पूरी करने का दिया निर्देशः परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक और भव्य परेड प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से यहां परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई हैं. परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटिया ना रहे, इसके लिए कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी, केंद्रीय सुरक्षा बल और एनसीसी के कैडेट्स शामिल थे.

विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकीः वहीं गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी. इसे लेकर विभागों की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी आकर्षक होगी. साथ ही गणतंत्र दिवस पर सरकारी और निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. झंडोत्तोलन की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी कार्यालयों में साफ-सफाई और सजावट का काम जारी है. अलग-अलग समय में कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ और बिहार सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण

गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा, परेड का किया गया फाइनल रिहर्सल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.