ETV Bharat / state

बुधवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों को लेकर प्रशासन ने किया फाइनल रिहर्सल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को दौसा जिले के दौरे पर रहेंगीं. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, दौरे को लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Droupadi Murmu Dausa Visit
Droupadi Murmu Dausa Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 8:01 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारियां

दौसा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया. साथ ही राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी किसी प्रकार को कोई कमी नहीं रखना चाहता. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहरी और भीतरी भाग में आकर्षक सजावट की गई है. वहीं, दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन की ओर से भी कस्बे में मंगलवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सरकारी गाड़ियों का काफिला आस्थाधाम पहुंचा. इस दौरान कस्बे के बाजार को बंद करा दिया गया था. साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी आसमान में मंडराते रहे. कई बार पायलेट ने हेलीकॉप्टर को लैंडिंग और टेकऑफ करवाकर फाइनल रिहर्सल किया.

मंदिर में सजाई झांकियां : कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन करेंगीं. इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर को जगमग किया गया है. स्वयंभू बालाजी महाराज के गर्भ गृह को भी आकर्षक रूप दिया गया है. करीब आधा दर्जन जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बेणेश्वर दौरा कल, दौरे को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

रिहर्सल के लिए कई बार दौड़े सरकारी वाहन : मंगलवार दोपहर को रिहर्सल के लिए कस्बे के आधे बाजार को प्रशासन की ओर से पूरी तरह बंद करवा दिया गया था. इस दौरान हेलीपैड से बालाजी मंदिर तक कई बार वाहनों का काफिला रिहर्सल के लिए पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के जवान मौजूद रहे. रिहर्सल के दौरान कस्बे में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों को कस्बे में जाने से रोक दिया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारियां

दौसा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया. साथ ही राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी किसी प्रकार को कोई कमी नहीं रखना चाहता. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहरी और भीतरी भाग में आकर्षक सजावट की गई है. वहीं, दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन की ओर से भी कस्बे में मंगलवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सरकारी गाड़ियों का काफिला आस्थाधाम पहुंचा. इस दौरान कस्बे के बाजार को बंद करा दिया गया था. साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी आसमान में मंडराते रहे. कई बार पायलेट ने हेलीकॉप्टर को लैंडिंग और टेकऑफ करवाकर फाइनल रिहर्सल किया.

मंदिर में सजाई झांकियां : कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन करेंगीं. इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर को जगमग किया गया है. स्वयंभू बालाजी महाराज के गर्भ गृह को भी आकर्षक रूप दिया गया है. करीब आधा दर्जन जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बेणेश्वर दौरा कल, दौरे को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

रिहर्सल के लिए कई बार दौड़े सरकारी वाहन : मंगलवार दोपहर को रिहर्सल के लिए कस्बे के आधे बाजार को प्रशासन की ओर से पूरी तरह बंद करवा दिया गया था. इस दौरान हेलीपैड से बालाजी मंदिर तक कई बार वाहनों का काफिला रिहर्सल के लिए पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के जवान मौजूद रहे. रिहर्सल के दौरान कस्बे में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों को कस्बे में जाने से रोक दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.