ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आम चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हुआ, मतदाताओं की संख्या 82.50 लाख पहुंची - लोकसभा चुनाव 2024

General elections 2024 निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी कमर कस ली है. निर्वाचन आयोग की तरफ से आज 22 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया. जिसके तहत प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 82 लाख से ज्यादा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:17 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि समय से चुनाव कराए जा सकें. इसी क्रम में आज 22 जनवरी सोमवार को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया.

22 जनवरी को जारी की गई निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रदेश में कुल 82,43,423 मतदाता हैं. इनमें से 42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिलाएं हैं. इसके साथ ही 286 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं. वहीं प्रदेश में 93,357 सर्विस मतदाता हैं, जिसमें 90,763 पुरुष और 2594 महिलाएं शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से 27 अक्टूबर 2023 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली जारी की गई थी, जिसके बाद से ही सीईओ की ओर से कार्यक्रम जारी कर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली की तमाम त्रुटियों को ठीक करते हुए तमाम नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और तमाम मतदाताओं का नाम कटा गया है.
पढ़ें- कांग्रेस का सवाल, अयोध्या में जन्मस्थान से 3 किमी दूर क्यों बना राम मंदिर, बीजेपी को बताया चालाक पार्टी

तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 27 अक्टूबर 2023 के बाद 2,57,933 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, साथ ही 1,58,011 नाम मतदाता सूची से काटे गये हैं. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 13,100 लोगों की मृत्यु, 118,073 लोगों के कहीं और शिफ्ट होने के साथ ही 26,838 लोगों का नाम दो बार होने के चलते इन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करेंगे. इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं, जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें- दून में होगा दीपोत्सव, सवा लाख दीयों से जगमगाएगा परेड ग्राउंड, 2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 69,974 है, जिसमें 44,766 पुरुष, 25,206 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पिछले तीन महीने में 257,933 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची ने जोड़ा गया है, जबकि 158,011 लोगों का नाम कई कारणों से मतदाता सूची से काटा गया है.

प्रदेश में उम्रवार मतदाताओं की स्थिति...

  • 18 से 19 साल के कुल 129,062 मतदाता हैं, जिसमें 70,565 पुरुष, 58,485 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 20 से 29 साल के कुल 1,659,290 मतदाता हैं, जिसमें 894,973 पुरुष, 764,239 महिला और 78 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 30 से 39 साल के कुल 2,244,926 मतदाता हैं, जिसमें 1,197,822 पुरुष, 1,047,025 महिला और 79 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 40 से 49 साल के कुल 1,704,523 मतदाता हैं, जिसमें 877,244 पुरुष, 827,229 महिला और 50 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 50 से 59 साल के कुल 1,186,686 मतदाता हैं, जिसमें 600,311 पुरुष, 586,336 महिला और 39 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 60 से 69 साल के कुल 750,563 मतदाता हैं, जिसमें 369,784 पुरुष, 380,760 महिला और 19 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 70 से 79 साल के कुल 414,114 मतदाता हैं, जिसमें 193,527 पुरुष, 220,580 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 80 से अधिक उम्र के कुल 154,259 मतदाता हैं, जिसमें 66,371 पुरुष, 87,886 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • प्रदेश में कुल 8243,423 मतदाता हैं, जिसमें 4,270,597 पुरुष मतदाता, 3,972,540 महिला मतदाता और 286 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि समय से चुनाव कराए जा सकें. इसी क्रम में आज 22 जनवरी सोमवार को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया.

22 जनवरी को जारी की गई निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रदेश में कुल 82,43,423 मतदाता हैं. इनमें से 42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिलाएं हैं. इसके साथ ही 286 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं. वहीं प्रदेश में 93,357 सर्विस मतदाता हैं, जिसमें 90,763 पुरुष और 2594 महिलाएं शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से 27 अक्टूबर 2023 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली जारी की गई थी, जिसके बाद से ही सीईओ की ओर से कार्यक्रम जारी कर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली की तमाम त्रुटियों को ठीक करते हुए तमाम नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और तमाम मतदाताओं का नाम कटा गया है.
पढ़ें- कांग्रेस का सवाल, अयोध्या में जन्मस्थान से 3 किमी दूर क्यों बना राम मंदिर, बीजेपी को बताया चालाक पार्टी

तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 27 अक्टूबर 2023 के बाद 2,57,933 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, साथ ही 1,58,011 नाम मतदाता सूची से काटे गये हैं. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 13,100 लोगों की मृत्यु, 118,073 लोगों के कहीं और शिफ्ट होने के साथ ही 26,838 लोगों का नाम दो बार होने के चलते इन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करेंगे. इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं, जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें- दून में होगा दीपोत्सव, सवा लाख दीयों से जगमगाएगा परेड ग्राउंड, 2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 69,974 है, जिसमें 44,766 पुरुष, 25,206 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पिछले तीन महीने में 257,933 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची ने जोड़ा गया है, जबकि 158,011 लोगों का नाम कई कारणों से मतदाता सूची से काटा गया है.

प्रदेश में उम्रवार मतदाताओं की स्थिति...

  • 18 से 19 साल के कुल 129,062 मतदाता हैं, जिसमें 70,565 पुरुष, 58,485 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 20 से 29 साल के कुल 1,659,290 मतदाता हैं, जिसमें 894,973 पुरुष, 764,239 महिला और 78 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 30 से 39 साल के कुल 2,244,926 मतदाता हैं, जिसमें 1,197,822 पुरुष, 1,047,025 महिला और 79 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 40 से 49 साल के कुल 1,704,523 मतदाता हैं, जिसमें 877,244 पुरुष, 827,229 महिला और 50 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 50 से 59 साल के कुल 1,186,686 मतदाता हैं, जिसमें 600,311 पुरुष, 586,336 महिला और 39 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 60 से 69 साल के कुल 750,563 मतदाता हैं, जिसमें 369,784 पुरुष, 380,760 महिला और 19 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 70 से 79 साल के कुल 414,114 मतदाता हैं, जिसमें 193,527 पुरुष, 220,580 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • 80 से अधिक उम्र के कुल 154,259 मतदाता हैं, जिसमें 66,371 पुरुष, 87,886 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  • प्रदेश में कुल 8243,423 मतदाता हैं, जिसमें 4,270,597 पुरुष मतदाता, 3,972,540 महिला मतदाता और 286 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
Last Updated : Jan 23, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.