ETV Bharat / state

लूट की बड़ी वारदात, फिल्मी स्टाइल में गन दिखाई, हाथ पैर बांधे और 27 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार - Filmy Style Robbery In Raipur - FILMY STYLE ROBBERY IN RAIPUR

रायपुर के खरोरा में बुधवार को एक धान कारोबारी से 2 अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश व्यापारी के ऑफिस पहुंचे, पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया और 27 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. Kharora Rice Trader Robbed

RAIPUR CRIME NEWS
रायपुर लूट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:13 AM IST

रायपुर: तिल्दा के रहने वाले व्यापारी विष्णु शर्मा, किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी और बिक्री का काम करते हैं. हर रोज की तरफ बुधवार सुबह खरोरा स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और काम शुरू कर दिया. ऑफिस में वह अपना काम कर ही रहे थे कि दोपहर के समय दो आदमी अचानक उनके दफ्तर पहुंच गए. व्यापारी उनसे उनका परिचय पूछ ही रहे थे कि दोनों में एक आरोपी ने पिस्तौल उनके सामने तान दी.

धान व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया : अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया.अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद ऑफिस में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए. बदमाश वहां से जाते-जाते व्यापारी के ऑफिस का शटर भी गिरा कर चले गए. कुछ देर बाद जैसे तैसे करके व्यापारी शटर उठकर बाहर निकाला.

व्यापारी सीधे खरोरा थाना पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई लूट के बारे में बताया. व्यापारी ने आरोपियों का हुलिया बताकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जिस बैग को आरोपी लेकर फरार हो गए उसमें 27 लाख 50 हजार रुपये कैश रखा हुआ था.

लुटेरों की तलाश में जुटी खरोरा पुलिस: व्यापारी की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नक्सलगढ़ में पेंशन का टेंशन, बुजुर्गों ने लकड़ी के सहारे 50 किमी का सफर किया तय, 5 साल से लगा रहे गुहार - Pension tension in Naxalgarh
आप भी करते हैं सरकारी अस्पताल पर भरोसा तो फिर ये खबर है आपके काम की - Rajnandgaon Medical College
सरकारी नौकरी लगते ही बीवी ने दिखाए तीखे तेवर, पति और बच्ची को छोड़ा, शौहर ने खोले मैडम के राज - wife left husband and daughter

रायपुर: तिल्दा के रहने वाले व्यापारी विष्णु शर्मा, किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी और बिक्री का काम करते हैं. हर रोज की तरफ बुधवार सुबह खरोरा स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और काम शुरू कर दिया. ऑफिस में वह अपना काम कर ही रहे थे कि दोपहर के समय दो आदमी अचानक उनके दफ्तर पहुंच गए. व्यापारी उनसे उनका परिचय पूछ ही रहे थे कि दोनों में एक आरोपी ने पिस्तौल उनके सामने तान दी.

धान व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया : अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया.अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद ऑफिस में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए. बदमाश वहां से जाते-जाते व्यापारी के ऑफिस का शटर भी गिरा कर चले गए. कुछ देर बाद जैसे तैसे करके व्यापारी शटर उठकर बाहर निकाला.

व्यापारी सीधे खरोरा थाना पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई लूट के बारे में बताया. व्यापारी ने आरोपियों का हुलिया बताकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जिस बैग को आरोपी लेकर फरार हो गए उसमें 27 लाख 50 हजार रुपये कैश रखा हुआ था.

लुटेरों की तलाश में जुटी खरोरा पुलिस: व्यापारी की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नक्सलगढ़ में पेंशन का टेंशन, बुजुर्गों ने लकड़ी के सहारे 50 किमी का सफर किया तय, 5 साल से लगा रहे गुहार - Pension tension in Naxalgarh
आप भी करते हैं सरकारी अस्पताल पर भरोसा तो फिर ये खबर है आपके काम की - Rajnandgaon Medical College
सरकारी नौकरी लगते ही बीवी ने दिखाए तीखे तेवर, पति और बच्ची को छोड़ा, शौहर ने खोले मैडम के राज - wife left husband and daughter
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.