रायपुर: तिल्दा के रहने वाले व्यापारी विष्णु शर्मा, किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी और बिक्री का काम करते हैं. हर रोज की तरफ बुधवार सुबह खरोरा स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और काम शुरू कर दिया. ऑफिस में वह अपना काम कर ही रहे थे कि दोपहर के समय दो आदमी अचानक उनके दफ्तर पहुंच गए. व्यापारी उनसे उनका परिचय पूछ ही रहे थे कि दोनों में एक आरोपी ने पिस्तौल उनके सामने तान दी.
धान व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया : अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया.अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को डरा धमकाकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद ऑफिस में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए. बदमाश वहां से जाते-जाते व्यापारी के ऑफिस का शटर भी गिरा कर चले गए. कुछ देर बाद जैसे तैसे करके व्यापारी शटर उठकर बाहर निकाला.
व्यापारी सीधे खरोरा थाना पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई लूट के बारे में बताया. व्यापारी ने आरोपियों का हुलिया बताकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जिस बैग को आरोपी लेकर फरार हो गए उसमें 27 लाख 50 हजार रुपये कैश रखा हुआ था.
लुटेरों की तलाश में जुटी खरोरा पुलिस: व्यापारी की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.