लखनऊ: लखनऊ दौरे पर आए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को डीजीपी प्रशांत कुमार से भेंट की. उन्होंने यूपी पुलिस की ओर से किए जाने वाले सराहनीय कार्यों और नवाचारों की प्रशंसा करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'रौतू का राज' में निभाई गई पुलिस अधिकारी की भूमिका के अनुभव भी साझा किए. साथ ही उन्होंने अपने गृह प्रदेश की पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि, UP POLICE हम सब की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहती है. गर्मी, सर्दी, बरसात हर मौसम में पुलिस जनता की सेवा और व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी रहती है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रौतू का राज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. जल्द ही उनकी यह फिल्म ZEE 5 OTT प्रीमियम पर स्ट्रीम होने वाली है. 'रौतू का राज' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के साथ साथ देश में बन रही कम बजट की फिल्मों के भविष्य के बारे में भी खुलकर बातें की.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई कम बजट की फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. फिल्म स्टार कहते हैं, 'मेरे पास कई युवा फिल्म निर्माता अपनी स्क्रिप्ट के साथ उनके पास आते हैं. वे अपनी कहानी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. मुझे उनकी कहानियां पसंद भी आती है, लेकिन उनमें से कई फिल्म बन नहीं पाती हैं, क्योंकि फिल्म निर्माताओं को उनमें मसाला नहीं दिख रहा होता है. मैं जब ऐसी किसी कहानी के साथ फिल्म मेकर्स के पास जाता हूं, तब वह कहते हैं नवाज भाई इसमें कोई एक्शन नहीं है, गाना नहीं है, ड्रामा नहीं है और फिर वह फिल्म बन ही नहीं पाती है'.