ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, अपनी अपकमिंग मूवी के लिए मां गंगा का लिया आशीर्वाद - Rajkumar and Jhanvi in Varanasi - RAJKUMAR AND JHANVI IN VARANASI

एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोमवार को अपनी अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे. दोनों ने एक इंस्टीट्यूट में लाइव इवेंट में हिस्सा लिया.

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की गंगा आरती.
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की गंगा आरती. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:44 PM IST

वाराणसी: अपनी अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. दोनों ने एक इंस्टीट्यूट के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

वाराणसी पहुंचे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर. (VIDEO Credit- Etv Bharat)

इस दौरान जाह्नवी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि मैं वाराणसी आई. मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी आना हुआ है. वहीं, जाह्नवी और राजकुमार राव ने वाराणसी की गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान, घाट पर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली. यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ कुछ समय बिताया.

बता दें कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही जल्द आने वाली है. पति-पत्नी के प्यार और उम्मीदों की ये कहानी थोड़ी हटकर है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मई 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें लव स्टोरी के साथ-साथ जिम्मेदारी और दबाव में अपने मरे हुए सपने को फिर से जिंदा करने और उसे जीने की कहानी को बहुत ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने कहा कि ये सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी नहीं है, बल्कि इमोशन से भरी एक जर्नी है.

राजकुमार राव और जाह्मवी कपूर का अनदेखा अंदाज

फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एक अलग ही अंदाज में नजर आए. फिल्म के सीन के मुताबिक इश्क में डूबे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर का अंदाज बनारस में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया. गंगा घाट से लेकर और कार्यक्रमों में दोनों एक साथ नजर आए.

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को गंगा आरती में शामिल होने के लिए अभिनेता राजकुमार राव अभिनेत्री जाह्नवी कपूर पहुंचे. पूरे वैदिक विधि से दोनों ने गंगा पूजन किया और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: WATCH: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने डाला वोट, तब्बू, सान्या समेत इन सेलेब्स ने इंक फिंगर के साथ पैप्स को दिया पोज - Lok Sabha Election 2024'मिस्टर एंड

यह भी पढ़ें: मिसेज माही' का पहला गाना 'देखना तेनू' रिलीज, राजकुमार राव संग दिखीं जाह्नवी कपूर की लव कैमिस्ट्री - Dekhna Tenu First Song

वाराणसी: अपनी अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. दोनों ने एक इंस्टीट्यूट के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

वाराणसी पहुंचे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर. (VIDEO Credit- Etv Bharat)

इस दौरान जाह्नवी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि मैं वाराणसी आई. मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी आना हुआ है. वहीं, जाह्नवी और राजकुमार राव ने वाराणसी की गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान, घाट पर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली. यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ कुछ समय बिताया.

बता दें कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही जल्द आने वाली है. पति-पत्नी के प्यार और उम्मीदों की ये कहानी थोड़ी हटकर है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मई 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें लव स्टोरी के साथ-साथ जिम्मेदारी और दबाव में अपने मरे हुए सपने को फिर से जिंदा करने और उसे जीने की कहानी को बहुत ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने कहा कि ये सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी नहीं है, बल्कि इमोशन से भरी एक जर्नी है.

राजकुमार राव और जाह्मवी कपूर का अनदेखा अंदाज

फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एक अलग ही अंदाज में नजर आए. फिल्म के सीन के मुताबिक इश्क में डूबे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर का अंदाज बनारस में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया. गंगा घाट से लेकर और कार्यक्रमों में दोनों एक साथ नजर आए.

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को गंगा आरती में शामिल होने के लिए अभिनेता राजकुमार राव अभिनेत्री जाह्नवी कपूर पहुंचे. पूरे वैदिक विधि से दोनों ने गंगा पूजन किया और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: WATCH: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने डाला वोट, तब्बू, सान्या समेत इन सेलेब्स ने इंक फिंगर के साथ पैप्स को दिया पोज - Lok Sabha Election 2024'मिस्टर एंड

यह भी पढ़ें: मिसेज माही' का पहला गाना 'देखना तेनू' रिलीज, राजकुमार राव संग दिखीं जाह्नवी कपूर की लव कैमिस्ट्री - Dekhna Tenu First Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.