लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर व पारा थाना क्षेत्र में बाइक व कार से तिरंगा यात्रा की रैली निकाल रहे दो गुटों में लगभग आधा घण्टे तक जमकर मारपीट और ईंट पत्थर चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पारा में मारपीट व पत्थरबाजी के दौरान सड़क पर जाम लग गया था. वहीं, पत्थरबाजी से कई लोग घायल हो गए. गोमतीनगर पुलिस ने वीडियो आइडेंटिफाई के आधार पर दर्जन भर गाड़ियों को सीज करते हुए हुड़दंगियों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना पारा के मोहान रोड काकोरी मोड़ के 15 अगस्त को तिरंगा रैली निकाल रहे कार व बाईक सवार दो गुटों में मारपीट व पथराव हुआ. मोहान रोड स्थित नीलम पैलैस पर एक गुट ने ईंट व पत्थर चला दिए. मारपीट के दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया. एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट व ईट पत्थर चलाने वालों की शिनाख्त की जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित G20 रोड पर दो गुटों मे मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि वीडियो को आइडेंटिफाई करते हुए एक दर्जन से भी अधिक गाड़ियों को सीज करते हुए लगभग 20 हुड़दंगियों को हिरासत में लिया गया है. और भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उत्पात मचाने वाले बख्शा नहीं जाएगा.