बालोद: दिवाली के फेस्टिव सीजन में पूरा देश खुशियां मनाने में लगा है. इस दौरान बालोद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बच्चों के विवाद में झगड़ा एक परिवार के देवरानी और जेठानी तक पहुंच गया. उसके बाद एक महिला ने घातक कदम उठा लिया. महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश कर ली. जिसके बाद महिला और उसके बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहां की है पूरी घटना ?: ये पूरी घटना बालोद के अर्जुंदा थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां के ग्राम कुरदी में महिला ने यह घातक कदम उठाया है. गुस्से में बच्चों की जान पर आफत की स्थिति पैदा हो गई. जिस महिला ने यह जानलेवा कदम उठाया है उसका नाम डुमेंश्वरी साहू है. अभी महिला और उसके दोनों बच्चों का इलाज अर्जुंदा के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. डॉक्टर दोनों के इलाज में जुटे हुए हैं.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी के बयान लिए जा रहे हैं. इस केस में जांच शुरू कर दिया गया है. पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मासूम बच्चे और उसकी मां की स्थिति सामान्य होने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जा सकेगा: प्रदीप सिंह कंवर, अर्जुंदा थाना प्रभारी
सामान्य घरेलू विवाद के कारण इस तरह का घटना घट गई. देवरानी जेठानी के बीच लड़ाई हुई. इस लड़ाई के केंद्र में दो बच्चों का झगड़ा था. उसके बाद देवरानी और जेठानी एक दूसरे से भिड़ गई. महिला ने अपने बच्चों के साथ घातक कदम उठा लिया और खुदकुशी की कोशिश की. महिला और उसके बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है: संजय साहू, सरपंच
पूरी घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. महिला के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा. फैमिली विवाद के मामले में इस तरह की घटना से अर्जुंदा में हड़कंप है.