हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मन्नार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. कई घायलों ने भी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
जानकारी देते हुए घायल अंगीरा देवी ने बताया कि उन्हें सरकारी पट्टा से जमीन मिली थी. जिस पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया. उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी और अंचल कार्यालय से भी इस मामले में न्याय की गुहार लगायी.
उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. रोकने पर वे लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गए और महिलाओं व बच्चों पर भी हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हैं और उनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
मन्नार ग्राम प्रधान जयप्रकाश केसरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद है. इसी बात को लेकर यह झगड़ा हुआ है. थाना व सर्किल को भी सूचना दी गयी. एक वर्ष पूर्व जमीन की मापी करायी गयी थी, लेकिन माप सही नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये हैं.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक शख्स की मौत, 10 लोग घायल - Fight In Giridih
यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना के जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu